देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।

रिपोर्ट-अर्जुन कुमार उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त एक रेलवे ट्रैक पर गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्राली का हुक टूटने से रेलवे पर ट्रैक ट्रेक्टर ट्राली रुक गई। जिसमें से आ रही ट्रेन को इमरजेंसी रुकना पड़ा। जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया इस जगह आये दिन इस
 | 
देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।

रिपोर्ट-अर्जुन कुमार

उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त एक रेलवे ट्रैक पर गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्राली का हुक टूटने से रेलवे पर ट्रैक ट्रेक्टर ट्राली रुक गई। जिसमें से आ रही ट्रेन को इमरजेंसी रुकना पड़ा। जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया  इस जगह आये दिन इस तरहं की घटना होती ही रहती हैं जो कि एक आम बात बन गयी है।

बाल बाल बची कार सवार लोगों की जान।

देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।

उधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा से चंद कदम दूर सितारगंज रोड पर पुलभट्टा रेलवे क्रासिंग पर एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का हुक टूट गया वह रेलवे ट्रेक पर गिर गयी उसी टाइम लालकुंआ से बरेली जा रही ट्रेन को रेड़ सिग्नल पर रोकना पड़ा और एक बड़ा हादसा टल गया

देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार। देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।

क्रेन की मदद से ट्राली को हटाया गया ट्रेन 20 मिनट तक खड़ी रही रेलवे पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्राली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है और इस घटना का सोसल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है

पुलभट्टा थाना  को मुंह चिढ़ाते ही ओवरलोड वाहन।

देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।

आपकी बात दें कि ओवरलोड वाहनों पर जहां एक तरफ रोक लगी हुई है तो वहीं ओवरलोड़ वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं पुलभट्टा पुलिस के सामने से गन्ने की ट्राली ओवरलोड निकल रही हैं गन्ने की गाड़ियां भी बड़ी संख्या में निकल रही हैं तथा शाम ढलने के बाद ओवरलोड भूसी की गाड़ियां व बगास की गाड़ियां निकलना शुरू हो जाती हैं पुल भट्टा पुलिस के सामने से यह गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है मगर यह ओवरलोड गाड़ियां पुलिस रोकने में नाकाम साबित है ओवरलोड गाड़ियों से अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा ।

दो-दो फुट ऊपर कूद रहा ट्रैक्टर।

देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।
कुछ दिन पहले अजीतपुर निवासी रवि बगास से भरी हुई गाड़ी रवि मौर्या के ऊपर पलट गई जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई उसी बीच उनके दो साथी उसी हादसे में बाल-बाल बचे ठीक उसी के कुछ दिन बाद एक गाड़ी पुल भट्टा थाने के सामने एक कार स्विफ्ट पर आ गिरी जिससे उस गाड़ी के लोग बड़ी मुश्किल से बचे जबकि पूरी गाड़ी बिकाश से दब गई थी उस कार के लोग बाल-बाल बचे इन हादसों को देखते हुए भी पुलभट्टा पुलिस ओवरलोड वाहनों को रोकने में नाकाम है ।

देखिए कहां? पुलिस ने टेक दिए। ओवरलोड वाहनों के सामने घुटने। बड़े हादसे का इंतजार।

बड़ा सवाल खड़ा होता है कि पुलिस इसे देख कर अनदेखा कर देती है ।ओवरलोड गाड़ियों को रोकने में पुलभट्टा पुलिस नाकाम क्यो । ओवरलोड गाड़ियां इस कदर भर कर आती हैं जिससे जिससे कभी भी हादसा हो सकता है । वायरल हुये वीडियो में देखने को मि रहा है कि किस कदर गन्ने से भरी ट्राली और उसके आगे ट्रेक्टर कैसे डांस कर रहा है यह असुंतलित होकर किसी कार मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले सकता है