दें बेस्ट आईडिया, IVRI देगा हर महीने दस हजार की स्कॉलरशिप

आईवीआरआई (IVRI) अपने नए नए इनोवेशंस (innovation) के कारण पूरे भारत में माना जाता है। अब आईवीआरआई पशु विज्ञान के क्षेत्र में इन्नोवेटर्स (innovators) को अपने आइडिया साझा करने का मौका दे रहा है। उसके लिए आईवीआरआई जल्द ही एग्रीप्रेन्योरशिप ओरियंटेशन प्रोग्राम (agripreneurship orientation program) नवोदया 2020 की शुरुआत करने जा रहा है। इस प्रोग्राम
 | 
दें बेस्ट आईडिया, IVRI देगा हर महीने दस हजार की स्कॉलरशिप

आईवीआरआई (IVRI) अपने नए नए इनोवेशंस (innovation) के कारण पूरे भारत में माना जाता है। अब आईवीआरआई पशु विज्ञान के क्षेत्र में इन्नोवेटर्स (innovators) को अपने आइडिया साझा करने का मौका दे रहा है। उसके लिए आईवीआरआई जल्द ही एग्रीप्रेन्योरशिप ओरियंटेशन प्रोग्राम (agripreneurship orientation program) नवोदया 2020 की शुरुआत करने जा रहा है। इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए संस्थान ने 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन (online registration) का मौका दिया है।
दें बेस्ट आईडिया, IVRI देगा हर महीने दस हजार की स्कॉलरशिपस्टार्टअप (startup) में जिन छात्रों व किसानों का आईडिया सबसे अच्छा होगा उन्हें 2 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें एक्सपर्ट टेक्निकल (expert technical) और बिज़नेस ट्रेनिंग (business training) शामिल होगी। यही नहीं बल्कि उन्हें हर महीने ₹10 हजार स्कॉलरशिप (scholarship) की सुविधा भी दी जाएगी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना स्कीम के प्रधान अनुवेषक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि पशु विज्ञान के क्षेत्र में जो भी स्टार्टअप शुरू करना चाहता है, वह आवेदन कर सकता है। ट्रेनिंग में फाइनल अभ्यर्थियों (final candidates) का चयन किया जाएगा जिन्हें स्टार्टअप के लिए ₹5 लाख की फंडिंग की सुविधा दी जाएगी।