दिनेशपुर : मेले में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बड़े अफसर के आदेश पर हुई यह कार्रवाई

रुद्रपुर । दिनेशपुर में चल रही दुर्गा पूजा मेले में भारी भीड़ जुटने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, बगैर मास्क के लोगों के एकत्र होने पर बीती रात पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दुकानें बंद कराकर भीड़ को तितर बितर किया । दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए अधिकतम दो सौ लोगों
 | 
दिनेशपुर : मेले में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बड़े अफसर के आदेश पर हुई यह कार्रवाई

रुद्रपुर । दिनेशपुर में चल रही दुर्गा पूजा मेले में भारी भीड़ जुटने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, बगैर मास्क के लोगों के एकत्र होने पर बीती रात पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दुकानें बंद कराकर भीड़ को तितर बितर किया ।
दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए अधिकतम दो सौ लोगों की अनुमति थी, लेकिन कल मेले में हजारों की भीड़ जुट गई। मेले में न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था । सूत्रों की मानें तो किसी ने मेले की वीडियो पुलिस महानिदेशक लाॅ एंड आर्डर को भेज दी। मुख्यालय से जब पूछताछ हुई तो रात दस बजे पुलिस हरकत में आ गई।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मेले की दुकानें बंद कराई और भीड़ को तितर बितर कर दिया ।