तिब्बती जवान की अंतिम विदाई में गूंजे भारत माता की जय के नारे, तिब्बत का चीन को कड़ा संदेश

सीमा विवाद (border dispute) को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच तिब्बत की ओर से चीन को एक कड़ा संदेश दिया गया है। एलएसी पर शहीद हुए एसएफएफ तिब्बती जवान नाइमा तेनजिंग (Naima Tenjin) को सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव
 | 
तिब्बती जवान की अंतिम विदाई में गूंजे भारत माता की जय के नारे, तिब्बत का चीन को कड़ा संदेश

सीमा विवाद (border dispute) को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच तिब्बत की ओर से चीन को एक कड़ा संदेश दिया गया है। एलएसी पर शहीद हुए एसएफएफ तिब्बती जवान नाइमा तेनजिंग (Naima Tenjin) को सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर पर भारत और स्वतंत्र दिवस का ध्वज लपेटा गया। इस दौरान भारत माता की जय और इंडियन आर्मी के नारे भी लगे।
तिब्बती जवान की अंतिम विदाई में गूंजे भारत माता की जय के नारे, तिब्बत का चीन को कड़ा संदेश
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (special frontier force) के तिब्बती जवान नाइमा तेंजिन बारूद की सुरंग में हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे। उन्हें सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई। इस दौरान विकास रेजीमेंट की जय, एसएफएफ जिंदाबाद के साथ-साथ भारत माता की जय के नारे भी लगे। आपको बता दें कि नाइमा तेंजिन भारत की सुपर सीक्रेट विकास रेजिमेंट (Vikas regiment) के कमांडो थे। जो स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का हिस्सा है। 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग झील के किनारे पर चीनी सेना की घुसपैठ को नाकाम करने में उनका पूरा योगदान रहा। इसी दौरान बारूदी सुरंग की चपेट में आकर उनकी जान गई थी।
                   http://www.narayan98.co.in/
तिब्बती जवान की अंतिम विदाई में गूंजे भारत माता की जय के नारे, तिब्बत का चीन को कड़ा संदेश                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8