जानें किस तारीख से शुरू होगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्‍त, योजना में किए गए ये अहम बदलाव

बहुत ही जल्द करोड़ों किसानों (Farmers) के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की अगली किस्त आनी शुरु हो जाएगी। योजना शुरू होने के बाद से इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद रजिस्ट्रेशन करना आदि। इस योजना के तहत अब
 | 
जानें किस तारीख से शुरू होगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्‍त, योजना में किए गए ये अहम बदलाव

बहुत ही जल्‍द करोड़ों किसानों (Farmers) के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की अगली किस्‍त आनी शुरु हो जाएगी। योजना शुरू होने के बाद से इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद रजिस्ट्रेशन करना आदि। इस योजना के तहत अब तक किसानों को पांच किस्त मिल चुकी हैं। वहीं छठी किस्त (Sixth installment) एक अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी।

जानें किस तारीख से शुरू होगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्‍त, योजना में किए गए ये अहम बदलाव

इस योजना में किए गए महत्‍वपूर्ण बदलाव

आधार कार्ड अनिवार्य
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड है। बिना आधार के आप इस योजना (Plan) का लाभ नहीं उठा सकते।

जोत की सीमा खत्म
इस योजना की शुरुआत में उन किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ जमीन थी। अब सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है।

खुद रजिस्ट्रेशन की सुविधा
पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले, इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन (registration) खुद कर सकते हैं। इसके लिए pmkisan.nic.in पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेटस जानने की सुविधा
अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड और मानधन योजना का लाभ
पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज (Document) नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं।

http://www.narayan98.co.in/

जानें किस तारीख से शुरू होगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्‍त, योजना में किए गए ये अहम बदलाव

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8