जन औषधि सप्ताह: रुद्रपुर में महिलाओं को बांटे सैनेटरी पैड

रुद्रपुर। महानगर की रम्पुरा कॉलोनी में जन औषधि सप्ताह के तहत जन औषधि केंद्र, सामाजिक संस्था मुक्ति एक पहल तथा साहित्यिक पत्रिका ‘क्षितिज के पार’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के तहत महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरित किये गए। पैड भारत सरकार की योजना के तहत गाबा चौक स्थित जन
 | 
जन औषधि सप्ताह: रुद्रपुर में महिलाओं को बांटे सैनेटरी पैड

रुद्रपुर। महानगर की रम्पुरा कॉलोनी में जन औषधि सप्ताह के तहत जन औषधि केंद्र, सामाजिक संस्था मुक्ति एक पहल तथा साहित्यिक पत्रिका ‘क्षितिज के पार’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के तहत महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरित किये गए। पैड भारत सरकार की योजना के तहत गाबा चौक स्थित जन औषधि केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए। शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता भाषण भूषण चुघ, सुरेश कोली एवं विकास शर्मा ने कहा कि पिछड़ी बस्तियों की महिलाएं जागरूकता की कमी के कारण कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती हैं। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के लिए कम मूल्य पर जन औषधि केन्द्रों द्वारा दवाइयां एवं सैनेटरी पैड उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने इस योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाए जाने के लिए गरीब बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाए जाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर जान औषधि केन्द्र के संचालक शशांक गर्ग, सहयोगी पंकज ओझा एवं देवाशीष देव, मुक्ति एक पहल की अध्यक्ष अनीता सिंह, बी के शर्मा, सितारवती, सुनीता, रजनी एवं सलोनी और क्षितिज के पार के संपादक असलम कोहरा तथा पार्षद बबलू सागर, राज कोली, सोनू, अमलेश, जगदीश आदि मौजूद रहे। संचालन असलम कोहरा ने किया।