जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने क्यों किया प्रदर्शन

रुद्रपुर ।ओबीसी-जनरल कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर कर्मचारियों ने काले फीते बांध असंतोष जताया। उत्तराखंड ओबीसी-जनरल एसोसिएशन के प्रदेश अध्य्क्ष दीपक जोशी के बयानों को बेवजह आधार बनाकर फ॔साने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा कराई जांच को खत्म करने की माँग की। उन्होंने आगाह किया
 | 
जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने क्यों किया प्रदर्शन

रुद्रपुर ।ओबीसी-जनरल कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर कर्मचारियों ने काले फीते बांध असंतोष जताया।
उत्तराखंड ओबीसी-जनरल एसोसिएशन के प्रदेश अध्य्क्ष दीपक जोशी के बयानों को बेवजह आधार बनाकर फ॔साने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा कराई जांच को खत्म करने की माँग की। उन्होंने आगाह किया कि जल्द ही सरकार ने अपना इरादा साफ नहीं किया,तो संगठन आंदोलन की अगली रणनीति तय करेगा । शनिवार को विकास भवन में संयोजक मोहन सिंह राठौर सहित कर्मचारी एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ काले फीते बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रोष जताया। उनका कहना था कि मार्च में आरक्षण पदोन्नति को लेकर एसोसिएशन द्वारा आदोलन किया था। इसी दौरान प्रांतीयी अध्ययक्ष दीपक जोशी द्वारा कर्मचारियों की मांग को रखते हुए सरकार के खिलाफ बयान दिया था। जो एक आंदोलन की सामान्य प्रक्रिया होती हैं। बावजूद सरकार ने इसी बयान को आधार बनाकर साजिश के तहत प्रांतीय अध्य्क्ष के खिलाफ जांच बैठाने का आदेश जारी कर दिया। आरोप है कि सरका र एसोसिएशन की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। जबकि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है। इस मौके पर दान सिंह,रविंद्रजीत सिंह,भावना उपाध्याय,दीप जोशी, गीता जोशी , निरंजन कुमार आदि मौजूद थे ।