छत्तीसगढ़: सुकमा में बारूदी सुरंग विस्फोट, सीआरपीएफ का एक अफसर शहीद, नौ कमांडो घायल

न्यूज टुडे नेटवर्क । डत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गए। घटना में नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है। विस्फोट होने से नौ अन्य कमांडो भी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा
 | 
छत्तीसगढ़: सुकमा में बारूदी सुरंग विस्फोट, सीआरपीएफ का एक अफसर शहीद, नौ कमांडो घायल

न्‍यूज टुडे नेटवर्क । डत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्‍फोट होने से एक सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गए। घटना में नक्‍सलियों का हाथ बताया जा रहा है। विस्‍फोट होने से नौ अन्‍य कमांडो भी घायल हो गए हैं जिन्‍हें उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को इस घटना की पुष्‍टि की।

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के पास जंगल में नक्सलियों ने शनिवार को रात करीब नौ बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। मध्यरात्रि में वायुसेना के एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर ने घायल जवानों को वहां से निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल सीआरपीएफ की 206 वीं कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट 33 वर्षीय नितिन पी भालेराव ने रविवार तड़के दम तोड़ दिया। विस्फोट में सेकेंड इन कमान रैंक के अधिकारी टीम लीडर दिनेश कुमार समेत नौ अन्य कमांडो घायल हो गए। सात जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो जवानों का इलाज चिंतलनार के अस्पताल में हो रहा है। घायल जवान सीआरपीएफ की 206 वीं कोबरा बटालियन से हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ की पांच नई बटालियनों के शिविर लगाने के लिए यह दल स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके का निरीक्षण कर रहा था और इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की हाल में मिली मंजूरी के बाद छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की पांच और बटालियनों को नक्सल विरोधी ड्यूटी पर लगाया जा सकता है।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहीद भालेराव महाराष्ट्र के नासिक जिले के निवासी थे। वह 2010 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और कोबरा बटालियन में 2019 में आए थे। सीआरपीएफ के महानिदेशक ए.पी. माहेश्वरी सुबह ही दिल्ली से रायपुर पहुंचे और उन्होंने यहां बल के शिविर में शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीआरपीएफ शोक संतप्त परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम और जोश के साथ अभियान को आगे बढ़ाएंगे और शत्रुओं को उनकी कायराना हरकतों में कामयाब नहीं होने देंगे।’’ शहीद भालेराव के परिवार में उनकी मां, पत्नी और छह वर्ष की बेटी है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए आज शाम नासिक ले जाया जाएगा।