चीन के विदेश मंत्रालय में उठा भारत की जासूसी का मुद्दा, इस मामले पर चीनी ने दिया ये जवाब

चीनी कंपनियों (Chinese Companies) द्वारा भारत के नेताओं, संस्थानों की जासूसी (Spying) करने की खबर पर सरकार ने इस मुद्दे को नई दिल्ली स्थित चीन के राजदूत के समक्ष उठाया। जासूसी के इस मामले को चीन के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के समक्ष भी उठाया गया है। एस जयशंकर ने बताया कि इस मामले को
 | 
चीन के विदेश मंत्रालय में उठा भारत की जासूसी का मुद्दा, इस मामले पर चीनी ने दिया ये जवाब

चीनी कंपनियों (Chinese Companies) द्वारा भारत के नेताओं, संस्थानों की जासूसी (Spying) करने की खबर पर सरकार ने इस मुद्दे को नई दिल्ली स्थित चीन के राजदूत के समक्ष उठाया। जासूसी के इस मामले को चीन के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के समक्ष भी उठाया गया है। एस जयशंकर ने बताया कि इस मामले को विदेश मंत्रालय ने चीन के राजदूत के समक्ष उठाया है, साथ ही बीजिंग में हमारे दूतावास ने इसे चीन के विदेश मंत्रालय में भी उठाया है। चीनी पक्ष का कहना है कि शेनजेन जिन्हुआ हुआ एक निजी कंपनी (Private Company) है।

चीन के विदेश मंत्रालय में उठा भारत की जासूसी का मुद्दा, इस मामले पर चीनी ने दिया ये जवाबइस मुद्दे पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संबंधित कंपनी और चीनी सरकार (Chinese Government) के बीच कोई संबंध नहीं है। एएनआई न्यूज़ एजेंसी के सूत्रों से यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत की 10 हजार से ज्यादा हस्तियों और संगठनों की जासूसी की जा रही है। केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को इस मामले पर एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी (Committee) एक महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।

http://www.narayan98.co.in/

चीन के विदेश मंत्रालय में उठा भारत की जासूसी का मुद्दा, इस मामले पर चीनी ने दिया ये जवाब

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8