चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिक, जानें शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नाम

सोमवार को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए। सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद (Martyr soldier) हुए। लेकिन इसके बाद जारी बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक
 | 
चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिक, जानें शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नाम

सोमवार को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए। सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद (Martyr soldier) हुए। लेकिन इसके बाद जारी बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है।
चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिक, जानें शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नामइसके साथ ही शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। वहीं सरकारी सूत्रों (Government sources) के मुताबिक चीनी सैनिक भी उसी अनुपात में हताहत हुए हैं।

चीन के साथ झड़प में शहीद 20 भारतीय जवानों की पूरी सूची

  1. बी. संतोष बाबू, हैदरबाद
  2. सूबेदार एन सोरेन, मयुरभंज
  3. सुबेदार मनदीप सिंह, पटियाला
  4. सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर
  5. हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ सिटी
  6. हवलदार के पलानी, मदुरै
  7. हवलदार सुनील कुमार, पटना
  8. दीपक कुमार, रेवा
  9. सिपाही गणेश राम, कांकेड़
  10. सिपाही अंकुश, हमीरपुर
  11. सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
  12. चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल
  13. सिपाही राजेश कुमार, बीरंघम
  14. सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
  15. सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंहभूम
  16. सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज
  17. सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
  18. सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
  19. सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
  20. सिपाही अंकुश, हमीरपुर

http://www.narayan98.co.in/

चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिक, जानें शहीद हुए भारतीय सैनिकों के नाम

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8