चीनी सेना ने लौटाए भारत के 5 लापता युवक, परिवार को सौंपने से पहले करना होगा यह काम

चीन ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए 5 लोगों को भारतीय सेना को लौटा दिया है। सेना ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज किबिटू में इन व्यक्तियों को ले लिया है। डिफेंस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब कोविड-19 प्रोटोकॉल (covid-19 protocol) के तहत उन सभी व्यक्तियों को 14
 | 
चीनी सेना ने लौटाए भारत के 5 लापता युवक, परिवार को सौंपने से पहले करना होगा यह काम

चीन ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए 5 लोगों को भारतीय सेना को लौटा दिया है। सेना ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज किबिटू में इन व्यक्तियों को ले लिया है। डिफेंस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब कोविड-19 प्रोटोकॉल (covid-19 protocol) के तहत उन सभी व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाएगा। इसके बाद इन्हें परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।
चीनी सेना ने लौटाए भारत के 5 लापता युवक, परिवार को सौंपने से पहले करना होगा यह काम
चीनी सेना ने बताया था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘चीन की पीएलए (PLA) ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमें सौंप देंगे। उन्हें 12 सितंबर को किसी भी समय एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है।’
                    http://www.narayan98.co.in/
चीनी सेना ने लौटाए भारत के 5 लापता युवक, परिवार को सौंपने से पहले करना होगा यह काम                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8