गूगल मीट लेकर आया है नए फीचर्स, जानिए क्या है नया

गूगल अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स (New Features) लेकर आया है। नए फीचर्स में अब एक ही ग्रुप में 49 लोगों को जोड़ने का फीचर भी शामिल है, साथ ही नए फीचर्स में बैकग्राउंड को ब्लर (Background Blur) भी कर सकेंगे। गूगल मीट (Google Meet) अब यूजर्स को एक मीटिंग में 49 लोगों
 | 
गूगल मीट लेकर आया है नए फीचर्स, जानिए क्या है नया

गूगल अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स (New Features) लेकर आया है। नए फीचर्स में अब एक ही ग्रुप में 49 लोगों को जोड़ने का फीचर भी शामिल है, साथ ही नए फीचर्स में बैकग्राउंड को ब्लर (Background Blur) भी कर सकेंगे। गूगल मीट (Google Meet) अब यूजर्स को एक मीटिंग में 49 लोगों को जोड़ने का फीचर दे रहा है। ऑटो और टाइल मोड के जरिए किया जा सकता है।

गूगल मीट लेकर आया है नए फीचर्स, जानिए क्या है नयागूगल ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि ‘ इस लॉन्च के साथ आप अपने द्वारा देखी जाने वाली टाइलों की संख्या को समायोजित करने के लिए स्लाइडर (Slider) का उपयोग करने में सक्षम होंगे। जब आप कमजोर इंटरनेट कनेक्शन रखते हैं तो आपके पास एक बड़ा समूह होने या टाइल्स की संख्या कम करने की अधिकतम संभावना बढ़ सकती है। ध्यान दे कि स्लाइडर एडजस्टमेंट (Adjustment) प्रत्येक मीटिंग के लिए विशिष्ट है, यह हर मीटिंग के बीच भी सेट हो जाएगा और आप हर बार इसे कस्टमाइज (Customize) कर सकते हैं। आपके विंडो के आकार के आधार पर आपको कम टाइलें भी दिखाई दे सकती हैं क्योंकि उपलब्ध टाइलें आप की स्क्रीन को फिट करने के लिए एडजस्टमेंट करेगी।’

http://www.narayan98.co.in/

गूगल मीट लेकर आया है नए फीचर्स, जानिए क्या है नया

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8