गूगल तैयार कर रहा है यह खास फीचर, भूकंप आने से पहले ही स्माटफोन यूजर्स को चल जाएगा पता

भूकंप कब और कहां आने वाला है इसकी जानकारी आपका स्मार्टफोन (smartphone) पहले ही आपको दे देगा। इसके लिए गूगल एक फीचर (Google feature) पर काम कर रहा है। भूकंप का अलर्ट देने वाला गूगल का यह फीचर सबसे पहले कैलिफोर्निया में जारी हो रहा है। बता दें कि जापान, मैक्सिको और कैलिफोर्निया पहले से
 | 
गूगल तैयार कर रहा है यह खास फीचर, भूकंप आने से पहले ही स्माटफोन यूजर्स को चल जाएगा पता

भूकंप कब और कहां आने वाला है इसकी जानकारी आपका स्मार्टफोन (smartphone) पहले ही आपको दे देगा। इसके लिए गूगल एक फीचर (Google feature) पर काम कर रहा है। भूकंप का अलर्ट देने वाला गूगल का यह फीचर सबसे पहले कैलिफोर्निया में जारी हो रहा है। बता दें कि जापान, मैक्सिको और कैलिफोर्निया पहले से ही लैंड बेस्ड सेंसर (land based sensor) का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे भूकंप के आने  से पहले ही अलर्ट मिल जाता है।

गूगल तैयार कर रहा है यह खास फीचर, भूकंप आने से पहले ही स्माटफोन यूजर्स को चल जाएगा पतागूगल अपने इस फीचर के लिए पिछले चार सालों से टेस्टिंग कर रहा है। जानकारों का कहना है कि गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android smartphone) को मिनी सिस्मोग्राफ में बदल देगा। इससे दुनिया भर के 2.5 बिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को भूकंप के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी। वर्तमान के सभी स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर (Accelerometers) सेंसर होता है जो फोन के लैंडस्केप मोड या पोट्रेट मोड की जानकारी देता है। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर मोशन को भी डिटेक्ट करता है। गूगल अब इस सेंसर का इस्तेमाल भूकंप का पता लगाने में कर रहा है।

http://www.narayan98.co.in/

गूगल तैयार कर रहा है यह खास फीचर, भूकंप आने से पहले ही स्माटफोन यूजर्स को चल जाएगा पता

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8