कोरोना महामारी में बंद चल रही दिल्‍ली मेट्रो ने केंद्र से लगाई ये गुहार, अभी नहीं दिख रहे मेट्रो खुलने के आसार

कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे मेट्रो पर आर्थिक संकट (Economic Crisis) आ गया है। डीएमआरसी (DMRC) के पास अब लोन चुकाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। मेट्रो ने 18 साल में पहली बार लोन चुकाने में सक्षम नहीं होने का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
 | 
कोरोना महामारी में बंद चल रही दिल्‍ली मेट्रो ने केंद्र से लगाई ये गुहार, अभी नहीं दिख रहे मेट्रो खुलने के आसार

कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे मेट्रो पर आर्थिक संकट (Economic Crisis) आ गया है। डीएमआरसी (DMRC) के पास अब लोन चुकाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। मेट्रो ने 18 साल में पहली बार लोन चुकाने में सक्षम नहीं होने का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

कोरोना महामारी में बंद चल रही दिल्‍ली मेट्रो ने केंद्र से लगाई ये गुहार, अभी नहीं दिख रहे मेट्रो खुलने के आसारमेट्रो रेल योजना (Metro Rail Scheme) के लिए केन्द्र ने जापानी कंपनी जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी से 35,198 करोड़ रुपये का लोन लिया है। वर्ष 2002 में जब से परिचालन शुरू हुआ है दिल्‍ली मेट्रो अपनी किस्त खुद चुकाती रही है। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण 22 मार्च से बंद मेट्रो के पास लोन चुकाने का पैसा नहीं है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली मेट्रो को 2020-21 में कुल 1242 करोड़ से अधिक रुपये की किस्त देनी है। इसमें 434.15 करोड़ ब्याज और 808.68 करोड़ मूलधन शामिल है। अब तक पहली तिमाही बीत जाने के बाद मेट्रो ने सिर्फ 79.19 करोड़ रुपये ही चुकाया है। दिल्ली मेट्रो ने अब लोन चुकाने के लिए केन्द्र से मदद मांगी है।

http://www.narayan98.co.in/

कोरोना महामारी में बंद चल रही दिल्‍ली मेट्रो ने केंद्र से लगाई ये गुहार, अभी नहीं दिख रहे मेट्रो खुलने के आसार

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

अभी नहीं खुलेगी दिल्‍ली मेट्रो
मेट्रो का परिचालन (Metro operations) कब तक शुरू होगा इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो खुले, लेकिन जून से जिस तरह कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दर बढ़ी उसके बाद फिर केन्द्र और दिल्ली सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।