कोरोना की पड़ी मार तो टर्म इंश्योरेंस से हो गया प्यार, कंपनियों ने बढ़ा दिया प्रीमियम

न्यूज टुडे नेटवर्क कोरोना के चलते टर्म इंश्योरेंस की मांग बढ़ी तो बीमा कंपनियों ने उसकी शर्तों में बदलाव करना शुरू कर दिया। एक निजी कंपनी ने सिर्फ स्नातक पास लोगों को ही टर्म प्लान देने का ऐलान किया है। अधिकांश कंपनियों ने प्रीमियम की राशि में भी 20 फीसद तक का बढ़ावा कर दिया
 | 
कोरोना की पड़ी मार तो टर्म इंश्योरेंस से हो गया प्यार, कंपनियों ने बढ़ा दिया प्रीमियम

न्यूज टुडे नेटवर्क
कोरोना के चलते टर्म इंश्योरेंस की मांग बढ़ी तो बीमा कंपनियों ने उसकी शर्तों में बदलाव करना शुरू कर दिया। एक निजी कंपनी ने सिर्फ स्नातक पास लोगों को ही टर्म प्लान देने का ऐलान किया है। अधिकांश कंपनियों ने प्रीमियम की राशि में भी 20 फीसद तक का बढ़ावा कर दिया है। सबसे ज्यादा असर 50 साल से अधिक आयु वाले लोगों के प्रीमियम पर आया है।
कोरोना की पड़ी मार तो टर्म इंश्योरेंस से हो गया प्यार, कंपनियों ने बढ़ा दिया प्रीमियम
कोरोना ने लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। अब लोगों की सोच भी बदल रही है। स्वास्थ्य बीमा और टर्म इंश्योरेंस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। यही कारण है कि बीमा सलाहकारों और कंपनियों के पास कॉल की बाढ़ आई हुई है। मांग बढ़ते ही टर्म इंश्योरेन्स के विकल्प में भी परिवर्तन हो गई है। कुछ प्राइवेट कंपनी ने 85 वर्ष तक उम्र को कवर करना शुरू कर दिया है। एक कंपनी ने अधिकतम 50 वर्ष की अवधि के लिए बीमा की शर्त को भी हटा दिया है। अब 22 वर्ष का युवा 85 वर्ष की उम्र तक का बीमा खरीद सकता है। प्रीमियम भुगतान की वापसी की शर्त भी बदली है। पहले प्रीमियम वापसी का विकल्प चुनने पर 75 वर्ष तक का बीमा मिलता था। एक कंपनी ने इसे 85 तक बढ़ा दिया है। 99 वर्ष तक की कवरेज की टर्म  इंश्योरेन्स पॉलिसी भी कंपनी महंगी प्रीमियम दर पर उपलब्ध कराने लगी हैं।