कोरोना काल में हाथ धोने के साथ-साथ डाल लीजिए ये आदत वर्ना पड़ सकता है पछताना

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के तौर-तरीकों को बदल कर रख दिया है। लोग इसके बचाव में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा लोग इम्यूनिटी सिस्टम (Immunity system) को भी मजबूत कर रहे हैं। इसके साथ ही ज्यादातर लोग कोरोना से बचने के लिए डिजिटल लेन-देन (Digital transaction) कर रहे हैं। इससे साइबर
 | 
कोरोना काल में हाथ धोने के साथ-साथ डाल लीजिए ये आदत वर्ना पड़ सकता है पछताना

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के तौर-तरीकों को बदल कर रख दिया है। लोग इसके बचाव में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा लोग इम्‍यूनिटी सिस्‍टम (Immunity system) को भी मजबूत कर रहे हैं। इसके साथ ही ज्‍यादातर लोग कोरोना से बचने के लिए डिजिटल लेन-देन (Digital transaction) कर रहे हैं। इससे साइबर क्राइम और हैकिंग (Cybercrime and hacking) का खतरा भी बढ़ रहा है। इसलिए समय-समय पर पासवर्ड बदलने की भी आदत डालनी होगी। एक जरा सी चूक हैकर आपका सारा पैसा उड़ा सकते हैं।
कोरोना काल में हाथ धोने के साथ-साथ डाल लीजिए ये आदत वर्ना पड़ सकता है पछतानाकोरोना के संकट की वजह से दुनिया भर के ज्यादातर लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ऑफिस के काम भी घर से किए जा रहे हैं। इस दौरान कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और डिजिटल ट्रांजैक्शन (Contactless payment and digital transaction) में तेजी से बढ़त्‍तरी हो रही है। ऐसे में डार्क वेब वाले हैकर्स यूजर्स की छोटी से छोटी गलती पर नजर गड़ाए हुए हैं। इसलिए यूजर्स (Users) को अपनी आदतों में बदलाव करना होगा। हैकरों से बचने के लिए समय-समय पर अपने इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन वॉलेट आदि के पासवर्ड (Password) बदलते रहना जरूरी है। 
                          http://www.narayan98.co.in/
कोरोना काल में हाथ धोने के साथ-साथ डाल लीजिए ये आदत वर्ना पड़ सकता है पछताना                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8