कोराना वायरस: अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुई कनिका कपूर, अब घर में रहेंगी क्‍वारंटाइन

राखी गंगवार, न्यूज टुडे नेटवर्क संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के निगेटिव आने के बाद कनिका कपूर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। आपको बताते चलें कि कनिका
 | 
कोराना वायरस: अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुई कनिका कपूर, अब घर में रहेंगी क्‍वारंटाइन

राखी गंगवार, न्‍यूज टुडे नेटवर्क
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के निगेटिव आने के बाद कनिका कपूर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था।
कोराना वायरस: अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुई कनिका कपूर, अब घर में रहेंगी क्‍वारंटाइन
आपको बताते चलें कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं, इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी थी। हालांकि बाद में किसी वजह से खुद कनिका ने अपना वो पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक वो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ पार्टीज में शामिल होने को लेकर खास घमासान मचा था। इसको लेकर उन्‍हें लोगों की तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ज्‍यादातर लोगों ने उन्‍हें निशाने पर लिया, वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में भी आए।
कोराना वायरस: अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुई कनिका कपूर, अब घर में रहेंगी क्‍वारंटाइन
फिल्‍म इंडस्‍ट्री की नामी सिंगर हैं कनिका कपूर
कनिका ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ ही साथ बॉलीवुड में भी कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। कनिका की हिट लिस्ट में लवली( हैप्पी न्यू ईयर), कमली ( हैप्पी न्यू ईयर), चितिया कलाइयां (रॉय), देसी लुक (एक पहेली लीला), नचां फराटे (ऑल इज वेल) समेत तमाम गाने हैं वह फैंस की चहेती गायिका हैं।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: राशन कार्ड न होने पर भी मुफ्त में मिलेंगी खाद्य सामग्री, इन नंबरों पर करें संपर्क