कोटा से छात्रों की वापसी के बाद आला हजरत सोसाइटी ने की अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को वापस लाने की मांग

BAREILLY: आला हजरत सोसाइटी (Ala Hazrat Society) ने राजस्थान के कोटा से छात्रों की वापसी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सराहनीय कदम बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी से मांग की है की अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) की दरगाह से भी श्रद्धालुओं को वापस लाया जाए। आला हज़रत हुज़ूर ताज्जुशरिया सोसाइटी के संस्थापक व काज़ी
 | 
कोटा से छात्रों की वापसी के बाद आला हजरत सोसाइटी ने की अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को वापस लाने की मांग

BAREILLY: आला हजरत सोसाइटी (Ala Hazrat Society) ने राजस्थान के कोटा से छात्रों की वापसी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सराहनीय कदम बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी से मांग की है की अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) की दरगाह से भी श्रद्धालुओं को वापस लाया जाए।
कोटा से छात्रों की वापसी के बाद आला हजरत सोसाइटी ने की अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को वापस लाने की मांग
आला हज़रत हुज़ूर ताज्जुशरिया सोसाइटी के संस्थापक व काज़ी उल क़ुज़्ज़ात मुफ़्ती असजद रज़ा खान (असजद मियां), दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि अजमेर शरीफ में बरेली के लगभग 50 लोग व बुलंदशहर, रामपुर, मुरादाबाद, कानपुर, झांसी, आगरा के ज़ायरीन लॉकडाउन से वहीं फंसे हुए हैं। बरेली के आशु रज़ा, शाहरुख और सोनू का परिवार भी वहीं फंसा हुआ है, जिसमें बूढ़े, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण उन्हें होटलों के छोटे-छोटे कमरों में जाना पड़ रहा है। जिससे कई लोग बीमार तो कई लोग डिप्रेशन (Depression) का शिकार हो गए हैं। इन लोगों को दवाई के साथ खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए अपील की है कि संदिग्ध लोग खुद सामने आकर स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। दरगाह आला हज़रत से क़ाज़ी उल क़ुज़्ज़ात मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) ने अपील की है कि सभी घरों में नमाज़ अदा करें और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।