केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल  कारखाने ने बनाया बायोडायजेस्टर टैंक

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) इज्जतनगर कारखाने ने नई उपलब्धि हासिल की है। मैकेनिकल विभाग (Mechanical department) के कर्मचारियों ने बायोकेमिक (Biochemical) का नया मॉडल (Model) देखकर बायोडायजेस्टर टैंक (Biodigester Tank) स्मार्ट एंड ग्रीन टॉयलेट (Smart and Green Toilet) तैयार किया है। बहुत जल्द यह मॉडिफाइड स्मार्ट टॉयलेट (Modified smart Toilet) ट्रेनों (Trains) में
 | 
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल  कारखाने ने बनाया बायोडायजेस्टर टैंक

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) इज्जतनगर कारखाने ने नई उपलब्धि हासिल की है। मैकेनिकल विभाग (Mechanical department) के कर्मचारियों ने बायोकेमिक (Biochemical) का नया मॉडल (Model) देखकर बायोडायजेस्टर टैंक (Biodigester Tank) स्मार्ट एंड ग्रीन टॉयलेट (Smart and Green Toilet) तैयार किया है। बहुत जल्द यह मॉडिफाइड स्मार्ट टॉयलेट (Modified smart Toilet) ट्रेनों (Trains) में लग जाएंगे।
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल  कारखाने ने बनाया बायोडायजेस्टर टैंक2017 से इज्जत नगर रेल कारखाने में बायोकेमिक टॉयलेट बनाए जा रहे थे। पहली बार में एक हजार बायो टॉयलेट बनाए गए थे। लेकिन अब यहां आधुनिक स्मार्ट और ग्रीन टॉयलेट का मॉडल भी बनाया जा चुका है। 2019 में मोदी सरकार ने सभी ट्रेनों को पारंपरिक टॉयलेट से मुक्ति दिलाई थी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश की सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगवाए गए थे।

आधुनिक तकनीकी से बने बायोडायजेस्टर टैंक साथ एक जैव शौचालय होता है जो मानव मल को बायोगैस और दोबारा उपयोग किए जाने वाले जल में परिवर्तित कर देता है। उस पानी को कृषि में प्रयोग किया जा सकता है। पारंपरिक शौचालय टैंक की तुलना में इसमें कम जगह की जरूरत होती है। बायोडायजेस्टर टैंक को लगाने और रखरखाव में काफी कम लागत लगती है। इसमें टंकियों को परिस्थिति के आधार पर अनुकूलित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।