किसान व गरीब मजदूर विरोधी है भाजपा सरकार-पाल

संवाददाता- अनुराग शुक्ला स्थान- सितारगंज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजदूर किसान किसी की भी हितेषी नहीं है जिसके कारण आज देश का अन्नदाता सड़कों पर नजर आ रहा है नारायण पाल ने सितारगंज कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा
 | 
किसान व गरीब मजदूर विरोधी है भाजपा सरकार-पाल

संवाददाता- अनुराग शुक्ला
स्थान- सितारगंज
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजदूर किसान किसी की भी हितेषी नहीं है जिसके कारण आज देश का अन्नदाता सड़कों पर नजर आ रहा है नारायण पाल ने सितारगंज कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि राज्यसभा व लोकसभा में पारित तीनों कृषि अध्यादेश बिल किसान विरोधी हैं जिसके चलते आज देशभर में किसान सड़कों पर उतर कर कृषि अध्यादेश बिलों का विरोध कर रहे हैं पाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार का असली चेहरा अब सामने आ गया है जिसके चलते गरीब मजदूर व किसान आज सड़कों पर उतर रहे हैं कांग्रेसी नेता पाल ने कहा कि कांग्रेस विकास की जननी है व्यापारी, किसान व बेरोजगार युवाओं का विकास केवल कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है पाल के अनुसार केंद्र व राज्य सरकार अपनी मनमानी कर रही है तथा कोरोना महामारी के चलते देशभर के करोड़ों प्रवासी मजदूर रोजगार छीनने की वजह से बेरोजगार हो गए हैं जिसके चलते वह अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए खेती किसानी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं ऐसे भाजपा सरकार किसानों की सुध लेने की जगह उनकी कमर तोड़ने की साजिश रच रही है

राज्य सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है जिसके चलते कृषि यंत्र बीज तेल सभी महंगे हैं भाजपा सरकार के इन अनैतिक फैसलों से लोगों का ध्यान भटका कर कोरोना पर केंद्रीत किया जा रहा है लेकिन कोरोना को लेकर भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है इस दौरान नारायण पाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कृषि व किसान से संबंधित अध्यादेश की प्रतियां जलाकर तीनों अध्यादेश को काला कानून बताकर वापस लेने पर जोर दिया। इस मौके पर गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह, पूरन चौहान, त्रिलोक सिंह ,मुंगनी अहमद ,दर्शन सिंह कामरेट ,आशु, बलवीर सिंह आदि शामिल थे