किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द तो कुछ के बदले गए रूट

न्यूज टुडे नेटवर्क।किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदला गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें दिल्ली-श्रीगंगानगर, अजमेर-अमृतसर, जम्मू तवी-अजमेर,अजमेर-जम्मू तवी, अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेन शामिल है. फिलहाल इन्हें अलग-अलग समय के लिए रद्द किया गया है. इस बीच
 | 
किसान आंदोलन के कारण कई  ट्रेनें रद्द तो कुछ के  बदले गए रूट

न्‍यूज टुडे नेटवर्क।किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग  बदला गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें दिल्ली-श्रीगंगानगर, अजमेर-अमृतसर, जम्मू तवी-अजमेर,अजमेर-जम्मू तवी, अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेन शामिल है. फिलहाल इन्हें अलग-अलग समय के लिए रद्द किया गया है.

इस बीच अच्छी खबर भी है। किसान संगठन ने उनके मुद्दों का हल नहीं निकाला गया तो वो दोबारा ट्रैक पर लौट आने के चेतावनी के साथ 15 दिनों के लिए रेलवे के ट्रैक को खाली कर दिया है

रेलवे ने पंजाब क्षेत्र के लिए 24 नवंबर से 17 स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने का प्लान बनाया है. भारतीय रेलवे ने कहा, ‘रेलवे को मालगाड़ियों एंव सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने को लेकर पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि ट्रेनों के संचालन के लिए अब पटरियां खाली हो चुकी हैं. 24 नवंबर से 17 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बहाल करने के लिए एक अस्थायी योजना बनाई है.’

इससे पहले, केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार से 15 दिन के लिए यात्री ट्रेनों के लिये नाकाबंदी हटाने का फैसला लिया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि अगर सरकार उनके मुद्दों का समाधान निकालने में विफल रही तो वे दोबारा नाकाबंदी कर देंगे. बता दें कि पंजाब में 24 सितंबर से ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं जब किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन शुरू किया था.