किच्छा: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही, छठ महापर्व संपन्न

किच्छा: पूर्वांचल समाज का लोक महापर्व छठ पूजा किच्छा में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान किच्छा विधानसभा के छठ घाटों पर काफी धूम दिखाई दी।छठ घाटों पर पहुची महिलाओं ने विधि विधान से छठ मईया की पूजा कर सूर्योदय के समय भगवान सूर्या को अर्घ्य देकर अपने घर वापस लौटे। पूर्वांचल
 | 
किच्छा: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही, छठ महापर्व संपन्न

किच्छा: पूर्वांचल समाज का लोक महापर्व छठ पूजा किच्छा में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान किच्छा विधानसभा के छठ घाटों पर काफी धूम दिखाई दी।छठ घाटों पर पहुची महिलाओं ने विधि विधान से छठ मईया की पूजा कर सूर्योदय के समय भगवान सूर्या को अर्घ्य देकर अपने घर वापस लौटे।

किच्छा: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही, छठ महापर्व संपन्न
पूर्वांचल समाज के लोक महापर्व छठ पूजा के अवसर पर किच्छा विधानसभा मे ग्राम बण्डिया स्थित छठ घाट आवास विकास स्थित छठ,तिवारी फार्म के निकट स्थित छठ घाट चीनी मिल के मंदिर परिसर मे स्थित छठ घाट गोकुल नगर स्थित छठ घाट पन्तनगर स्थित छठ घाट हल्द स्थित छठ घाट,लालपुर स्थित छठ घाट एंव इन्द्रपुर राघव नगर आनन्दपुर,नारायणपुर,खुर्पिया फार्म पुलभटठा धौराडाम के साथ ही अन्य स्थानो पर भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर छठ पूजा का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सूर्यास्त के समय सूर्या भगवान को अर्घ्य दिया

किच्छा: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही, छठ महापर्व संपन्नग्राम बण्डिया स्थित छठ घाट पर पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक विरेन्द्र वर्मा एंव कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल ने छठ पूजा मे शामिल होने वाले सभी भक्तो का आभार प्रकट किया ओर छठ मईया से देश ओर समाज की सुख समृद्धि के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया।