काशी महाकाल एक्‍सप्रेस अब चलेगी नियमित, पहले दिन सभी सीटें हो गई फुल

वाराणसी। काशी-महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express) अब नियमित हो गई है। गुरुवार को वाराणसी से इंदौर के लिए चलने वाली ये कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म (Platform) नंबर सात से दोपहर में 02:45 पर रवाना हुई। पहले दिन सारी सीट फुल रहीं। एक्सप्रेस के रवाना होने से पूर्व रेल और आईआरसीटीसी अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। इस
 | 
काशी महाकाल एक्‍सप्रेस अब चलेगी नियमित, पहले दिन सभी सीटें हो गई फुल

वाराणसी। काशी-महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express) अब नियमित हो गई है। गुरुवार को वाराणसी से इंदौर के लिए चलने वाली ये कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म (Platform) नंबर सात से दोपहर में 02:45 पर रवाना हुई। पहले दिन सारी सीट फुल रहीं। एक्‍सप्रेस के रवाना होने से पूर्व रेल और आईआरसीटीसी अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान फूलों की बारिश की गई।
काशी महाकाल एक्‍सप्रेस अब चलेगी नियमित, पहले दिन सभी सीटें हो गई फुल
महाकाल एक्‍सप्रेस के रवाना होने से पूर्व प्‍लेटफार्म पर यात्रियों की खासी भीड़ (Crowd of passengers) रही। स्‍वागत के लिए अयोध्या से आई मंडली ने भजन गाकर स़़भी को भक्त्‍िा़भाव से सराबोर कर दिया। काशी महाकाल एक्‍सप्रेस जितनी आकर्षक है उतना ही उसके पैंट्रीकार के कर्मचारी भी हैं। केसरिया लिबास में सजे ये कर्मचारी खासे आकर्षक दिखे। पैंट्रीकारकर्मी कोच के गेट के पास खड़े होकर यात्रियों का स्‍वागत (welcome) किया और तिलक लगाया।