काशीपुर-रोटरी क्लब की कमान अब मधुप मिश्रा के पास,सामाजिक कार्यों को करने में आते हैं उन्हें मजा

रोटरी क्लब काशीपुर के 32 वें अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2020-21 के लिए रो0 मधुप मिश्रा जी ने क्लब के अध्यक्ष की कमान संभाली। इस अवसर पर रो0 मधुप मिश्रा जी ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का परिचय कराया, जिसमें रो0 दिवाकर सयाल (सचिव), रो0 अतुल असावा (उपाध्यक्ष), रो0 अर्पित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), रो0 मनोज चैधरी (वर्ष
 | 
काशीपुर-रोटरी क्लब की कमान अब मधुप मिश्रा के पास,सामाजिक कार्यों को करने में आते हैं उन्हें मजा

रोटरी क्लब काशीपुर के 32 वें अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2020-21 के लिए रो0 मधुप मिश्रा जी ने क्लब के अध्यक्ष की कमान संभाली। इस अवसर पर रो0 मधुप मिश्रा जी ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का परिचय कराया, जिसमें रो0 दिवाकर सयाल (सचिव), रो0 अतुल असावा (उपाध्यक्ष), रो0 अर्पित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), रो0 मनोज चैधरी (वर्ष 2121-22 के अध्यक्ष), रो0 राजीव खरबंदा (संयुक्त सचिव), तथा रो0 अशोक अरोरा (सार्जेन्ट-एट-आर्म्स) के पद पर रहेंगें। मधुप मिश्रा पहले से ही कई सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है। वह इस पद के अनुरूप काफी बेहतर कार्य करेंगे ऐसी सभी ने अपेक्षा जताई है
पूर्व अध्यक्ष रो0 अनुराग सिंह जी ने स्वागत संबोधन दिया, तथा अपने कार्यकाल वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 दिनेश शुक्ला जी ने रोटेरियन साथियों से निरंतर सेवा के कार्य करने का आहवान किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रोटेरियन पवन अग्रवाल जी ने चुनौतियों को अवसर में बदलने के रोटरी थीम के बारे में समझाया। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल जी ने रोटरी फाॅउन्डेशन के विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 से विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्यों के साथ काशीपुर के इनरव्हील, लायन्स क्लब तथा रोटरी क्लब काशीपुर के समस्त सदस्यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अधिस्ष्ठापन कार्यक्रम का संचालन रोटेरियनराहुल पैगिया जी ने बखूबी निभाया, जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संयोजन रोटेरियन मुक्ता सिंह एवं रो0 राज मेहरोत्रा द्धारा किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ।