काशीपुर- खाकी वर्दीवाले जनता के हर दर्द को दूर करने के लिए 24 घण्टे हैं तैयार, DIG ने मंच से कही ऐसी बात

पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र जगत राम जोशी द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को थाना दिवस मानाये जाने, जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र शिकायत / फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त सम्बन्ध में आज दिनांक 07-01-2020 को कुमायूँ परिक्षेत्र के सभी जनपदों में थाना
 | 
काशीपुर- खाकी वर्दीवाले जनता के हर दर्द को दूर करने के लिए 24 घण्टे हैं तैयार, DIG ने मंच से कही ऐसी बात पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र जगत राम जोशी द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को थाना दिवस मानाये जाने, जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र शिकायत / फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है।       उक्त सम्बन्ध में आज दिनांक 07-01-2020 को कुमायूँ परिक्षेत्र के सभी जनपदों में थाना दिवस  मनाया गया गया उक्त सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र, श्री जे0 आर0 जोशी द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना काशीपुर, में उपस्थित होकर शिकायतकर्ताओं / फरियादियों की समस्यायें सुनी तथा उनका तत्काल निस्तारण करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया इस दौरान उनके सम्मुख अपनी -अपनी समस्यायें लेकर थाना काशीपुर के अलावा थाना  जसपुर, थाना कुण्डा, थाना आईटीआई से भी शिकायतकर्ता/फरियादी आये। इसी क्रम में  परिक्षेत्र के जनपदों के जनपद प्रभारी अपने जनपद के किसी थाना में अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अपने सैक्टर/सर्किल के किसी थाना में एवं थाना प्रभारी अपने -अपने थानों में बैठकर शिकायतकर्ताओं/फरियादियों की शिकायत/ समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया गया शिकायतकर्ताओं/फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतें / समस्यायें  लिखित एवं मौखिक रुप से अंकित करायी गयी जनपद  ऊधमसिंहनगर में 81, अल्मोडा में 15, नैनीताल में 32 चम्पावत में 28, बागेश्वर में 7 एवं जनपद पिथौरागढ में 31 कुल 194 शिकायतायें अंकित करायी गयी जिनमें पुलिस से सम्बन्धित अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु, सम्बन्धित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।