कानपुर-झांसी रेलरूट पर बदला गया ट्रेनों का रूट, खबर में जानें कारण

लखनऊ। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के कानपुर सेंट्रल-झांसी रेलखंड पर यात्रा (Travel) करने जा रहे हैं तो ये खबर (News) आपके लिए है। यहां नॉन इंटरालॉकिंग (Non Interlocking) के कारण कई ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जा रही हैं। चार मार्च तक गोरखपुर-पनवेल, बरौली मेल समेत कई ट्रेनें इटावा होकर गुजरेंगी। कहां
 | 
कानपुर-झांसी रेलरूट पर बदला गया ट्रेनों का रूट, खबर में जानें कारण

लखनऊ। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के कानपुर सेंट्रल-झांसी रेलखंड पर यात्रा (Travel) करने जा रहे हैं तो ये खबर (News) आपके लिए है। यहां नॉन इंटरालॉकिंग (Non Interlocking) के कारण कई ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जा रही हैं। चार मार्च तक गोरखपुर-पनवेल, बरौली मेल समेत कई ट्रेनें इटावा होकर गुजरेंगी।

कानपुर-झांसी रेलरूट पर बदला गया ट्रेनों का रूट, खबर में जानें कारण

कहां से कब कौन सी ट्रेन (Trains)  चलेगी

  • पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी से तीन मार्च तक ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रास्ते गुजरेगी।
  • बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से चार मार्च तक ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रास्ते गुजरेगी।
  • एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी एवं चार मार्च को बदले रूट से लखनऊ आएगी। दो मार्च को गोरखपुर
  • यशवंतपुर एक्सप्रेस व बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रसे इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते जाएगी।
  • गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस चार मार्च को गोरखपुर से दो घंटे देरी से चलेगी।