कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन

न्यूज टुडे नेटवर्क। कांग्रेस के बड़े नेताओ में गिने जाने वाले अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया है. अहमद पटेल एक महीना पहले ट्वीट कर अपने आपको कोरोना से संक्रमित बताया था अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट
 | 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कांग्रेस के बड़े नेताओ में गिने जाने वाले  अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया है. अहमद पटेल  एक महीना पहले ट्वीट कर अपने आपको  कोरोना से संक्रमित बताया था अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है.  एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए.

बताया जा रहा है कि अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल में ही उनका निधन हुआ है. अहमद पटेल को गुजरात के भरूच स्थित उनके पैतृक गांव पीरामन में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.बेटे ने बताया कि  अहमद पटेल की ये इच्छा थी कि उन्हें उनके माता-पिता के साथ ही दफन किया जाए. फैजल पटेल ने कहा कि 25 नवम्बर को सुबह 3.30 पर उनके पिता अहमद पटेल का निधन हो गया. फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. अहमद पटेल  गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहा ईजाल के दौरान उनका निधन हो गया ।

71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.  अहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देश के कई बड़े राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है