कलर टीवी के बाद अब सेट टॉप बॉक्स के आयात पर पाबंदी की तैयारी में है सरकार

सरकार कलर टीवी (Colour TV) के बाद आप सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box) के आयात पर रोक लगा सकती हैं। इस संबंध में उद्योग जगत से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने परामर्श किया है। इन दिनों भारत में चीन से वियतनाम और थाईलैंड के रास्ते सेट टॉप बॉक्स का
 | 
कलर टीवी के बाद अब सेट टॉप बॉक्स के आयात पर पाबंदी की तैयारी में है सरकार

सरकार कलर टीवी (Colour TV) के बाद आप सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box) के आयात पर रोक लगा सकती हैं। इस संबंध में उद्योग जगत से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने परामर्श किया है। इन दिनों भारत में चीन से वियतनाम और थाईलैंड के रास्ते सेट टॉप बॉक्स का आयात (Import) हो रहा है। हाल ही में मंत्रालय ने कलर टीवी समय सेट टॉप बॉक्स के आयात पर रोक लगाने पर सहमति जताई है।

कलर टीवी के बाद अब सेट टॉप बॉक्स के आयात पर पाबंदी की तैयारी में है सरकारसूत्रों के अनुसार जिस चीज का आदेश में आसानी से उत्पादन हो सकता है या जिसका पूर्व में उत्पादन हो रहा था और अब सिर्फ आयात हो रहा है। उन सभी चीजों के आयात पर सरकार रोक लगा सकती है। इस समय सरकार घरेलू स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं (Electronics Items) का निर्माण शुरू कराने की पूरी तैयारी में लगी हुई है इससे देश में कुल आयात में कमी आने के साथ ही रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।

http://www.narayan98.co.in/

कलर टीवी के बाद अब सेट टॉप बॉक्स के आयात पर पाबंदी की तैयारी में है सरकार

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8