कमला पुरी और बसही एसएसबी ने सीमा पर पकड़ी लाखों की चाईनीज मटर

लखीमपूूूर-खीरीःभारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने गश्त के दौरान 30 लाख रुपए से ऊपर की चाइनीस मटर पकड़ी है जो नेपाल से भारत आ रही थी। जबकि तस्कर जवानो को चकमा देकर भाग निकले। जिनकी तलाश जारी है। एसएसबी ने पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर कष्टम के सुपुर्द कर दिया है।
 | 
कमला पुरी और बसही एसएसबी ने सीमा पर पकड़ी लाखों की चाईनीज मटर

लखीमपूूूर-खीरीःभारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने गश्त के दौरान 30 लाख रुपए से ऊपर की चाइनीस मटर पकड़ी है जो नेपाल से भारत आ रही थी। जबकि तस्कर जवानो को चकमा देकर भाग निकले। जिनकी तलाश जारी है।
एसएसबी ने पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर कष्टम के सुपुर्द कर दिया है। 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी कमला पुरी प्रभारी निरीक्षक जी आर सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रातः 4 बजे कुछ तस्करो के आने की सूचना मिली सूचना के आधार पर कमलापुर कंपनी ,बड़ा मजरा की कंपनी और बसहीं कंपनी ने इंडो नेपाल बार्डर के अंतरराष्ट्रीय पीलर संख्या 204 पर नाका बंदी लगा दी ।प्रात 4 बजे नेपाल से भारत की ओर इंद्रानगर के पास से दो ट्रेक्टर ट्राली आ रहे थे , एस एस बी ने सीमा से 500 मीटर भारत की ओर ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़कर नेपाल की और भाग गए, पकडे गए दोनों ट्रेक्टर ट्रॉली को कमलापुर सीमा चौकी लाकर चेक किया गया जिसमें 419 बोरे चाइनीज मटर पाया गया चाइनीस मटर और दोनों ट्रेक्टर ट्राली का 30 लाख पचहत्तर हजार रुपए सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
गश्त के दौरान कमलापुर सीमा चौकी प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक जी आर सोलंकी, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, जीत पाल सिंह, हुकुम सिंह ,कांस्टेबल दयाराम, तुलसी दत्ता ,प्रदीप नेगी, अखिल राज ,नेमीचंद और अजय कुमार, के अलावा बसहीं सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक इंसपेक्टर भेरजी सोडा, सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार, बलवीर सिंह ,
कांस्टेबल ,सुरेंद्र कुमार ,गौरव कुमार मद्धेशिया, ड्राइवर राकेश और ईश्वर सिंह मौजूद रहे।