कभी भी पलट सकते हैं बिहार चुनाव के नतीजे, रूझान भी गलत हो सकते हैं, राजद की 99 सीटों पर वोटों का अन्तर काफी कम

नतीजों पर चुनाव आयोग ने कही बड़ी बात, अब तक गिने गए 20% वोट न्यूज टुडे नेटवर्क। बिहार विधान सभा चुनावों के वोटों की गिनती को लेकर इलैक्शन कमीशन ने बड़ी बात कही है। ईसी ने कहा अब तक केवल २० प्रतिशत वोटों की गिनती ही हो पाई है। लगभग १२ बजकर ४४ मिनट तक
 | 
कभी भी पलट सकते हैं बिहार चुनाव के नतीजे, रूझान भी गलत हो सकते हैं, राजद की 99 सीटों पर वोटों का अन्तर काफी कम

नतीजों पर चुनाव आयोग ने कही बड़ी बात, अब तक गिने गए 20% वोट

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बिहार विधान सभा चुनावों के वोटों की गिनती को लेकर इलैक्‍शन कमीशन ने बड़ी बात कही है। ईसी ने कहा अब तक केवल २० प्रतिशत वोटों की गिनती ही हो पाई है। लगभग १२ बजकर ४४ मिनट तक का यह आंकड़ा इलैक्‍शन कमीशन ने बताया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी तक की मतगणना में जो एनडीए को बढ़त का रूझान मिल रहा है वो कभी भी पलट सकता है। अन्‍य खबरों में चर्चा है कि राजद की लगभग ९९ सीटों पर वोटों का अंतर दो हजार से कम है लिहाजा नतीजे की भी पलट सकते हैं। हालांकि फिर भी नतीजों के रूझानों को देखते हुए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एनडीए के समर्थकों में जोश दिखने लगा है। एनडीए के समर्थक मतगणना स्‍थ्‍ालों और कार्यालयों पर ढोल ताशों के साथ पहुंच रहे हैं। इससे पहले महागठबंधन को मिल रही बढ़त के साथ ही राजद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही थी जो अब धीरे धीरे मायूसी में बदलती जा रही है। हालांकि अभी नतीजे पलटने की उम्‍मीद जताई जा रही है। अब दोपहर को इलैक्‍शन कमीशन के बयान के साथ ही नतीजों पर और ज्‍यादा कयास लगने का दौर शुरू हो गया है।