कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार, ट्वीट पर ट्वीट कर दे रही है करारा जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार की एक बार से जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakre) ने रविवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके के बयान के संदर्भ में कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स (Drugs) का हक कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे
 | 
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार, ट्वीट पर ट्वीट कर दे रही है करारा जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार की एक बार से जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakre) ने रविवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके के बयान के संदर्भ में कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स (Drugs) का हक कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उद्धव ठाकरे ने कंगना की होमटाउन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को गांजे की खेती करने वाला राज्य बताया। उद्धव ठाकरे इस बयान पर कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया है।

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘मुख्यमंत्री आप बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं, हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है यहां सबसे अधिक संख्या में मंदिर है और यहां क्राइम रेट शून्य है, हां यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है। यहां सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी की उपज होती है यहां कोई कुछ भी होगा सकता है।’

कंगना रनौत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आप एक ऐसे नेता है जिनकी सोच किसी राज्य के बारे में प्रतिशोध छोटी और बीमार है। जो भगवान शिव और पार्वती का वह निवास स्थान के साथ-साथ वहां मार्कंडेय और मनु ऋषि जैसे महान संतों ने निर्वासन काफी समय बिताया।’

एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा है कि ‘मुख्यमंत्री, आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए, जनसेवक होने के बावजूद आप इस तरह के तो झगड़े में शामिल हैं,आप अपनी शक्ति का इस्तेमाल आपसे असहमत लोगों के अपमान और नुकसान के लिए कर रहे हैं। गंदी राजनीति खेल कर आपने जो कुर्सी हासिल की है, उसके लायक आप नहीं हैं। शर्म की बात है।’

कंगना रनौत लगातार ट्वीट पर ट्वीट करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को करारा जवाब दे रही हैं। कंगना इस बयान पर कई ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं।

https://www.narayan98.co.in/

कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार, ट्वीट पर ट्वीट कर दे रही है करारा जवाब

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8