औमैक्स सोसायटी के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर क्या लगा आरोप, किसने फूंका पुतला

रुद्रपुर । महानगर की पॉश कॉलोनी ओमैक्स के निवासियों ने मुख्य चौराह पर एकत्रित होकर सोसायटी के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया । सोसायटी के निवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने सोसाइटी के छह करोड़ रुपये जो कि बिल्डर के पास आईएफएमएस के रूप
 | 
औमैक्स सोसायटी के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर क्या लगा आरोप, किसने फूंका पुतला

रुद्रपुर । महानगर की पॉश कॉलोनी ओमैक्स के निवासियों ने मुख्य चौराह पर एकत्रित होकर सोसायटी के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया । सोसायटी के निवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने सोसाइटी के छह करोड़ रुपये जो कि बिल्डर के पास आईएफएमएस के रूप में जमा थे, उसमें घोटाला किया है। सोसायटी के पूर्व सचिव अभिनव छाबड़ा ने बताया उनका निर्वाचन 14 जनवरी 2018 को हुआ था जिसमें वह सचिव थे। आरोप है कि अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का कार्यकाल 13 जनवरी 2020 को समाप्त हो गया था , परंतु अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने अपने पदों से इस्तीफा न देकर पद पर बने रहने के षडयंत्र रचने का प्रयास किए एवं चुनाव टालते रहे । मार्च में कोविड-19 की वजह से चुनाव टालने का एक सुनहरा अवसर उन्हें मिल गया । जून में आम सभा द्वारा चुनी हुई चुनाव समिति ने चुनाव करवा दिया। उसके पश्चात भी दोनों लोग अपने पद से नही हटे एवं प्रति माह जो मेंटेनेंस के रूप में पैसा सोसाइटी के निवासियों द्वारा जमा कराया जाता है उसमें 5 से 10 लाख का घोटाला कर रहे है । सोसायटी के निवर्तमान सचिव गुरनाम सिंह कामरा ने बताया कि नवंबर 2019 से सोसाइटी का पूरा मेंटेनेंस चार्ज का लेखा जोखा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के पास है , और उसकी जानकारी न तो सोसाइटी के किसी और पदाधिकारी के पास है न ही सोसायटी में रहने वाले निवासियों के पास है , जो प्रतिमाह कलेक्शन होता है उसका खर्च कहां हो रहा है कितना पैसा बच रहा है क्या लेखा-जोखा है किसी को इसकी जानकारी नहीं है। जो घोटाले की तरफ इशारा करते हैं । इसके विरोध में आज सोसाइटी के निवासियों ने गैर कानूनी रूप से अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के पद पर बने हुए पदाधिकारियों का पुतला फूंका । पुतला फूंकने वालों में विशाल भुड्डी, गुरनाम सिंह, कामरा, अभिनव छाबड़ा , शुभम शर्मा , रजत शर्मा , ओपी सिंह, संजीव अरोरा ,अंकित नरूला , गौरव जुयाल , जगजीत सिंह , ध्रुव , अभिषेक अग्रवाल , संजय सिंह , श्रीकर सिन्हा , संजय राजवंशी ,रितिक छाबड़ा मौजूद थे ।