ऑल इंडिया कल्चर एसोसिएशन द्वारा बैठक का आयोजन

बरेली l कौमी एकता सप्ताह छठा दिन 24 नवम्बर आल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन ( ऐका ) बरेली द्वारा मनाये जा रहे कौमी एकता सप्ताह के छठे दिन पीआर के एस कार्यालय इज्जतनगर पर वरिष्ठ समाजसेवी रंगकर्मी श्री जे .सी.पालीवाल की अध्यक्षता में भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका एवं
 | 

बरेली l कौमी एकता सप्ताह छठा दिन 24 नवम्बर आल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन ( ऐका ) बरेली द्वारा मनाये जा रहे कौमी एकता सप्ताह के छठे दिन पीआर के एस कार्यालय इज्जतनगर पर वरिष्ठ समाजसेवी रंगकर्मी श्री जे .सी.पालीवाल की अध्यक्षता में भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका एवं महत्व को उजागर करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री जे 0 सी 0 पालीवाल ने सभी रेलवे कर्मी महिलाओं को उनकी राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलायें पुरुषों से कहीं कम नहीं बल्कि कुछ क्षेत्रों में उनसे अग्रणी हैं और कार्य करने में कार्यालय की उपस्थिति में उनसे आगे हैं । बालिकायें पढ़ने – लिखने में भी लड़कों से आगे हैं । राष्ट्र निर्माण में वे अद्वितीय है और पायलेट के साथ – साथ पुलिस और सेना में भी अपनी योग्यता से सबको प्रभावित कर रही है । मण्डल मंत्री श्री आंनद सरन व पंकज भट्ट ने कहा कि वे अब ग्रहस्थी के साथ पुरूषों को हर क्षेत्र में सहयोग कर राष्ट्र निर्माण में अग्रसर है । इस अवसर पर राजीव रंजन , राकेश यादव , रामगुरू एन 0 जी 0 विश्कर्मा , विनय चतुर्वेदी ने अपने – अपने विचार व्यक्त करें । द्वितीय सत्र में पालीवाल ने महिला दिवस पर समाजसेवा में अग्रणी सात महिलाओं नीता श्रीवास्तव , प्रीति भट्ट , अन्नू रावत , निशी निर्दोष , वसीम आरा खान , एकांकी जौहरी तथा अमिता डे को गर्म शाल पुष्प गुच्छा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कल 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस पर बैठक तथा कवि सम्मेलन संस्था कार्यालय पर सांय 4 बजे होगा ।