एस एस बी ने बॉडर पर लाखों का तस्करी का कपड़ा पकड़ा

न्यूज टुडे नेटवर्क। लखीमपुर खीरीः भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नाका ड्यूटी के दौरान लाखों रुपए का कपड़ा पकड़ लिया है तस्कर जिसे भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। जवानों को देख कर तस्कर सामान छोड़कर नेपाल भागने में सफल रहें। एस एस बी ने पकड़े गये सामान को
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। लखीमपुर खीरीः भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नाका ड्यूटी के दौरान लाखों रुपए का कपड़ा पकड़ लिया है तस्कर जिसे भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। जवानों  को देख कर तस्कर सामान छोड़कर नेपाल भागने में सफल रहें।

एस एस बी ने पकड़े गये  सामान को कस्टम के हवाले कर दिया है।

49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी आजाद नगर प्रभारी उपनिरीक्षक  भीम चंद ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार सुबह 4 बजे के लगभग कुछ तस्कर साइकिल पर सामान लादकर अंतरराष्ट्रीय स्तर संख्या 199 के पास से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे, सशस्त्र सीमा बल को  देखकर तस्करो ने 50 मीटर भारत की ओर सामान छोड़कर नेपाल  भाग गये ।एसएसबी ने पकड़े गये सामान जांच की तो कपड़ा पाया गया ।जिसे जब्त कर लिया और 13,3600 का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के हवाले कर दिया गया है

पेट्रोलिंग के दौरान सीमा चौकी प्रभारी एस आई भीम चंद्र एएस आई राहुल ,हेड कांस्टेबल रामचंद्र और कांस्टेबल अमोल बरगे। मुख्य रुप से मौजूद रहे ।