एलएसी की स्थिति और तैयारियों की ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ ने की समीक्षा, जानिए बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

चीन और भारत (China and India) के लगातार बने तनाव के माहौल के बीच बीच सरकार ने लद्दाख में अभियान का तैयारियों सहित क्षेत्र में संपूर्ण स्थिति की शुक्रवार को व्यापक समीक्षा की। चीनी सेना (Chinese Army) लगातार आक्रामक रुख अपना रही है और भारतीय सैनिकों को डराने की कोशिश में है। इन सब को
 | 
एलएसी की स्थिति और तैयारियों की ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ ने की समीक्षा, जानिए बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

चीन और भारत (China and India) के लगातार बने तनाव के माहौल के बीच बीच सरकार ने लद्दाख में अभियान का तैयारियों सहित क्षेत्र में संपूर्ण स्थिति की शुक्रवार को व्यापक समीक्षा की। चीनी सेना (Chinese Army) लगातार आक्रामक रुख अपना रही है और भारतीय सैनिकों को डराने की कोशिश में है। इन सब को मद्देनजर रखते हुए ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ (China Study Group) की बैठक की गई।
एलएसी की स्थिति और तैयारियों की ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ ने की समीक्षा, जानिए बैठक में कौन-कौन रहा मौजूदसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक लगभग 90 मिनट तक चली। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एलएसी (LAC) के पास सतर्कता और बढ़ाए जाने पर भी विचार किया। चाइना स्टडी ग्रुप की बैठक में हालात के सभी पहलुओं की समीक्षा की गई।

http://www.narayan98.co.in/

एलएसी की स्थिति और तैयारियों की ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ ने की समीक्षा, जानिए बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8