एमएलसी चुनाव मतगणना: जानिए, बरेली मुरादाबाद खण्‍ड स्‍नातक पर कौन सा प्रत्‍याशी है अभी तक सबसे आगे, देखें यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। मतपेटियां खुलने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने भी बढ़ गई। भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लो अभी तक की मतगणना में आगे बताये जा रहे हैं। कुल कितने वोट मिले हैं यह स्थिति साफ नहीं है। अनुमानित प्रत्येक यानी बने आठ काउंटर पर
 | 
एमएलसी चुनाव मतगणना: जानिए, बरेली मुरादाबाद खण्‍ड स्‍नातक पर कौन सा प्रत्‍याशी है अभी तक सबसे आगे, देखें यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। मतपेटियां खुलने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने भी बढ़ गई। भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लो अभी तक की मतगणना में आगे बताये जा रहे हैं। कुल कितने वोट मिले हैं यह स्थिति साफ नहीं है। अनुमानित प्रत्येक यानी बने आठ काउंटर पर 50 से 60 फीसदी मत से आगे रहने के आसार हैं। प्रथम चरण के बाद में स्थिति क्लियर हो सकती है। ताज स्थिति के लिए बने रहिये हमारे साथ।

आठ बजे संजय कम्युनिटी हॉल के स्ट्रांग रूम से मतपेटियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। मतपेटियों से मतपत्रों को छांटकर निरस्त मतपत्रो को अलग किया गया है। कार्मिक टेबलों पर मतपत्रों के बंडलों को पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। निर्धारित एजेंटों के साथ भाजपा, सपा, कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कम्युनिटी हॉल में ही मौजूद हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए गए हैं। काउंटिंग सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में चल रही है।

पहली दिसंबर को हुए मतदान में बरेली और मुरादाबाद में 73.48 फीसद मतदान हुआ था। चुनावी मैदान में यूं तो 15 प्रत्‍याशी हैं, लेकिन मुकाबला पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा, भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो, कांग्रेस प्रत्याशी मेहंदी हसन और निर्दलीय डॉ. विनय खंडेलवाल के बीच माना जा रहा है। इसके पहले संजय कम्युनिटी हाल में मतगणना की तैयारियां बुधवार को पूरी कर ली गईं। बैरीकेडिंग के साथ टेबल लगवाई गईं हैं।

आठ टेबलों पर 49 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है। दो शिफ्टों में मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं कमिश्नर रणवीर प्रसाद बुधवार को संजय कम्यूनिटी हॉल पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद उप निर्वाचन अधिकारी से उन्होंने चर्चा की। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। मतगणना भी प्रक्रिया के तहत करवाई जाएगी।

मतगणना में अभी तक की स्थिति

हरि सिंह ढिल्लो 4453, संजय मिश्र 1201, सुभाष चन्द्र शर्मा 456, राम बाबू शास्त्री 432, डॉ सुनीत गिरी 331, हाजी दानिश अख्तर 237, डॉ राजेन्द्र गंगवार 162, विनय खंडेलवाल 138, मेहंदी हसन 73, डॉ मेहताब अली 38, आशुतोष शर्मा 23, बाल कृष्ण मिश्रा 16, पीयूष सिंह राठौर 7, पुष्पेंद्र कुमार 2,अभिषेक द्विवेदी 1, 430 निरस्त मत हुए हैं।