एडीएम के औचक निरीक्षण में विकास भवन के 55 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर मिले

अमरोहा। एडीएम के औचक निरीक्षण में विकास भवन के डीडीओ सहित 55 अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी साढ़े दस बजे ऑफिस पहुंचे। अधिकतर कार्यालयों पर विभाग का नाम तक दर्ज नहीं था। अधिशासी अभियंता आरईडी के कार्यालय में अंधेरा पसरा मिला। एडीएम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। डीएम
 | 

अमरोहा। एडीएम के औचक निरीक्षण में विकास भवन के डीडीओ सहित 55 अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी साढ़े दस बजे ऑफिस पहुंचे। अधिकतर कार्यालयों पर विभाग का नाम तक दर्ज नहीं था। अधिशासी अभियंता आरईडी के कार्यालय में अंधेरा पसरा मिला। एडीएम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीएम विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को विकास भवन का निरीक्षण किया। यहां तमाम अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अधिकांश कार्यालय में उपस्थित पंजिका पर विभाग कार्यालय का नाम तक दर्ज नहीं था। करीब 10:10 बजे जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार अनुपस्थित मिले जबकि उनके कार्यालय से पांच कर्मचारी भी गैर हाजिर थे। पशु चिकित्सा अधिकारी ब्रजवीर सिंह भी कार्यालय से नदारद थे। उनके कार्यालय से आठ कर्मचारी भी अनुपस्थित थे। बाल संरक्षण इकाई महिला कल्याण कार्यालय में नौ कर्मचारी तैनात हैं। इसमें धर्मेंद्र कुमार के अलावा सभी अनुपस्थित पाए गए। सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय में खुद सहायक निबंधक दीपक थरेजा दो कर्मचारियों सहित गैरहाजिर मिले। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में वाचस्पति झा उपस्थित मिले। उनके छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यालय में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति शरण श्रीवास्तव मौजूद मिले जबकि जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार अपने नौ कर्मचारियों सहित कार्यालय से नदारद थे। परियोजना निदेशक मिथिलेश तिवारी और श्रम परिवर्तन अधिकारी संजय कुमार सक्सेना उपस्थित पाए गए। अधिशासी अभियंता आरईडी वर्षा गर्ग अनुपस्थित मिलीं। उनके कार्यालय की लाइट होने से अंधेरा पसरा हुआ था। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय के दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिला उद्यान अधिकारी सर्वेश कुमार उपस्थित थे, जबकि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार कार्यालय से गायब रहे। युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार अपने कार्यालय से अनुपस्थित मिले। महिला शक्ति केंद्र अधिकारी सत्यामा सिंह अनुपस्थिति और जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार उपस्थित मिले। उनके कार्यालय में तैनात मंजू देवी तीन नवंबर से लगातार गैरहाजिर पाई गईं। कौशल विकास कार्यालय में कोई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। जबकि बिजली एसई ऑफिस में तैनात सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एडीएम ने रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंप दी है।