उत्तर प्रदेश के शहरी लोगों पर बढ़ सकता है कुछ नए टैक्स का भार, पुरानी दरों में भी हो सकता है बदलाव

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण आर्थिक मंदी के इस समय में शहरी लोगों पर कुछ नए टैक्स (Tax) का बोझ बन सकता है। नगर विकास विभाग (City Development Department) ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर अगर अमल किया, तो लोगों को कई नए टैक्स का भार उठाना होगा। यही नहीं पुराने टैक्स
 | 
उत्तर प्रदेश के शहरी लोगों पर बढ़ सकता है कुछ नए टैक्स का भार, पुरानी दरों में भी हो सकता है बदलाव

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण आर्थिक मंदी के इस समय में शहरी लोगों पर कुछ नए टैक्स (Tax) का बोझ बन सकता है। नगर विकास विभाग (City Development Department) ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर अगर अमल किया, तो लोगों को कई नए टैक्स का भार उठाना होगा। यही नहीं पुराने टैक्स की दरों यानी होम टैक्स, वॉटर टैक्स और सीवर टैक्स भी अधिक देना होगा।
उत्तर प्रदेश के शहरी लोगों पर बढ़ सकता है कुछ नए टैक्स का भार, पुरानी दरों में भी हो सकता है बदलाववित्तीय आयोग (Financial Commission) ने वित्तीय स्थिति सुधारने के साथ कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए चल रही व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का सुझाव दिया है। और सरकार ने पंचम वित्त आयोग (Fifth Finance Commission) की अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार किया है। पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों को विधानसभा में मंजूरी मिल चुकी है। अब इसके आधार पर नगर निकायों को आय के संसाधन बढ़ाने के सुझाव पर अमल करना है।

http://www.narayan98.co.in/

उत्तर प्रदेश के शहरी लोगों पर बढ़ सकता है कुछ नए टैक्स का भार, पुरानी दरों में भी हो सकता है बदलाव

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

शहरी क्षेत्रों के लिए सिफारिशें नगर विकास विभाग और ग्रामीण निकायों (Rural Bodies) से संबंधित सिफारिशों को पंचायती राज विभाग को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। यह विभाग इन सिफारिशों की स्थिति का परीक्षण कर लागू करेंगे। इन्हीं सिफारिशों में से एक सिफारिश नए टैक्स लगाने और पुरानी टेस्ट की दरों में संशोधन पर विचार किया जाएगा।