उत्तर प्रदेश के गांवों में अब हर मकान और जमीन का होगा अपना एक नंबर, स्वामित्व के विवाद होंगे खत्म

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने एक अहम फैसला लिया है। अब हर घर और जमीन को उसकी पहचान दी जाएगी। यानी मकान और जमीन का अपना एक नंबर होगा और उस पर उसके मालिक का नाम होगा। स्वामित्व योजना (Ownership Plan) में मकान मत जमीन मालिकों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसे
 | 
उत्तर प्रदेश के गांवों में अब हर मकान और जमीन का होगा अपना एक नंबर, स्वामित्व के विवाद होंगे खत्म

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने एक अहम फैसला लिया है। अब हर घर और जमीन को उसकी पहचान दी जाएगी। यानी मकान और जमीन का अपना एक नंबर होगा और उस पर उसके मालिक का नाम होगा। स्वामित्व योजना (Ownership Plan) में मकान मत जमीन मालिकों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसे जल्द ही कैबिनेट (Cabinet) में रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के गांवों में अब हर मकान और जमीन का होगा अपना एक नंबर, स्वामित्व के विवाद होंगे खत्मराजस्व परिषद स्वामित्व योजना (Revenue Council Ownership Plan) में गांव में बने मकानों का अभिलेख तैयार हो रहा है। इसके तैयार होने के बाद से मकान व जमीन के स्वामित्व को लेकर आए दिन होने वाले विवाद काफी हद तक खत्म हो जाएंगे। इस योजना से मालिक को उसके जमीन व मकान का प्रमाणित दस्तावेज दिया जाएगा। जिसका वह उपयोग कर बैंकों से कर्ज (Bank Loan) आदि भी आसानी से ले सकेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

उत्तर प्रदेश के गांवों में अब हर मकान और जमीन का होगा अपना एक नंबर, स्वामित्व के विवाद होंगे खत्म

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8