२०२० के इस विंटर वैकेशन को बनाए और भी सुहाना, इन जगहों पर देखने को मिलेगा प्रकृति का अदभुत सौन्दर्य

लाइफ स्टाइल बदलाव के लिए घूमना फिरना भी बेहद जरूरी है बरेली। साल में एक बार कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए, इससे हमारी लाइफस्टाइल में थोड़ा बहुत बदलाव होता है और ऐसा होना जरूरी भी है। हालांकि, जब घूमने की बात आती है या प्लान कर रहे होते हैं तो सबसे पहले ये ही ख्याल
 | 

२०२० के इस विंटर वैकेशन को बनाए और भी सुहाना, इन जगहों पर देखने को मिलेगा प्रकृति का अदभुत सौन्दर्य

लाइफ स्‍टाइल बदलाव के लिए घूमना फिरना भी बेहद जरूरी है

बरेली। साल में एक बार कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए, इससे हमारी लाइफस्टाइल में थोड़ा बहुत बदलाव होता है और ऐसा होना जरूरी भी है। हालांकि, जब घूमने की बात आती है या प्लान कर रहे होते हैं तो सबसे पहले ये ही ख्याल आता है कि जाएं तो जाएं कहां? कुछ इस बारे में सोचकर परेशान होते हैं कि कहीं गलत जगह टूर बनाने से पैसे और टाइम, दोनों खराब न हो जाए। वहीं, अगर आपके में भी मन में कुछ ऐसी ही सवाल आते हैं या इस साल अब तक आप कहीं घूमने का प्लान नहीं बना पाएं हैं या फिर अभी बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं? बस इन्हीं सब समस्याओं को हल करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घूमने के मामले में काफी बेहतर हैं।

भारत में कई ऐसी जगह हैं जो अन्य देशों से काफी सुंदर हैं। यहां विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आया करते हैं और उन्हें स्वर्ग जैसा अनुभव भी होता है। यहां चारों और हरियाली, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बर्फबारी, खूबसूरत नदियां, लंबे चौड़े रेगिस्तान, विशाल झरने आदि सभी मौजूद हैं। इसी वजह से ये देश घूमने वाली जगहों के लिए ज्यादा मशहूर है, आइए आपको भारत में मौजूद कुछ बेस्ट डेस्टिनेशन जगहों के बारे में बताते हैं…

  1. कुर्ग, कर्नाटक

भारत में स्थित कुर्ग, कर्नाटक को स्कॉटलैंड कहा जाता है। इसके अलावा ये दक्षिण भारत का कश्मीर भी माना जाता है। यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह मौजूद हैं। यहां आप एडवेंचर और ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

  1. जैसलमेर, राजस्थान

यूं तो राजस्थान में स्थित जैसलमेर हर मौसम में जाने के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर यहां सर्दियों में जाया जाए तो रेगिस्तान की सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। रंग-बिरंगा ये शहर बेस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल है। यहां आप कई तरह के ऐतिहासिक जगह देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको ऊंट की सवारी करने का मौका मिल सकता है।

  1. तारकरली

गोवा से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तारकरली काफी सुंदर है। अगर आप एडवेंचर टूर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह जगह सबसे बेस्ट है। ये एक ऐसी जगह है जहां भारत के अन्य स्थानों की तुलना में सबसे सस्ती स्कूबा डाइविंग करवाई जाती है। इसके अलावा ये जगह वाटर स्पोर्ट्स के मामले में भी काफी बेस्ट है।

  1. कन्याकुमारी

दक्षिणी भारत में स्थित कन्याकुमारी समुद्र से घिरा हुआ भाग है। यहां से डूबते हुए सूरज का आनंद लिया जा सकता है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट्स आया करते हैं। यहां के नजारे को देख आपका मन खुश हो जाएगा। यहां की खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं।

  1. अल्मोड़ा

उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा काफी ठंडी जगहों में से एक है। यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती हैं। सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर बर्फ गिरते हुए देखने का भी मजा उठाया जा सकता है। ये जगह बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल है।

  1. कश्मीर

कई तरह की जातियों, भाषा और संस्कृतियों का संगम बना कश्मीर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। इसलिए ये जगह धरती का स्वर्ग भी कहलाती है। यहां हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ रहती है। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी अच्छी जगह मानी जाती है। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ये जगह देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

तरूण सक्‍सेना, बरेली