इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, 4 नवंबर तक होंगे आवेदन

समाज कल्याण विभाग ने प्राविधिक शिक्षा परिषद को छात्रवृत्ति (scholarship) के संबंध में नोटिस (notice)...
 | 
इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, 4 नवंबर तक होंगे आवेदन

समाज कल्याण विभाग ने प्राविधिक शिक्षा परिषद को छात्रवृत्ति (scholarship) के संबंध में नोटिस (notice) जारी किया है। समाज कल्याण विभाग के अनुसार यदि कोई अभ्यार्थी पॉलिटेक्निक संस्थानों (polytechnic institute) में बिना काउंसलिंग (counselling) के एडमिशन लेता है तो फिर मैनेजमेंट कोटा (management quota) माना जाएगा। अभ्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ भी नहीं मिलेगा।
इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, 4 नवंबर तक होंगे आवेदन
प्रदेश भर में 1369 राजकीय, एडेड और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में 2,37,835 सीटों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत दाखिले का प्राविधान है। लेकिन जिन्हें अपने मन का संस्थान नहीं मिल पाता है तो वह सीधे अपने स्तर से बिना आवेदन ही दूसरे संस्थान में प्रवेश ले लेते हैं।

पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा कोर्सों (diploma courses) में सीधे दाखिले के लिए अभ्यर्थी परिषद के पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी के पास 4 नवंबर तक आवेदन पत्र भरने का मौका रहेगा। 5 और 6 नवंबर को सिर्फ एक विकल्प भरेंगे l सात नवंबर को सीट (seat) आवंटन होगा। गौरतलब है कि बरेली में तीन राजकीय और 31 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित हैं। इनमें 7287 सीटों पर दाखिले हो रहे हैं।

                    http://www.narayan98.co.in/
इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, 4 नवंबर तक होंगे आवेदन                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8