इज्जतनगर मंडल कार्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस

बरेली: एनई रेलवे मज़दूर यूनियन (NE Railway Labor Union) के इज्जतनगर मंडल कार्यालय में आठ मार्च को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के पूर्व अवसर पर महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्रीमती रजनी दीक्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनई रेलवे महिला कल्याण
 | 
इज्जतनगर मंडल कार्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस

बरेली: एनई रेलवे मज़दूर यूनियन (NE Railway Labor Union) के इज्‍जतनगर मंडल कार्यालय में आठ मार्च को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के पूर्व अवसर पर महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इज्जतनगर मंडल कार्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवसजिसका संचालन श्रीमती रजनी दीक्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनई रेलवे महिला कल्याण संगठन (NERWWO) की अध्यक्षा श्रीमती हेमलता सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नरवो (NERMU) की उपध्यक्षा श्रीमती गुंजन अग्रवाल ,जया अग्रवाल (चेयरपर्सन आई.टी.एफ) श्रीमती रुचि वाष्णेय, क्षमा त्रिपाठी (सचिव नरवो), डॉ. चारु मेहरोत्रा, डॉ. रेखा पाठक, कु. श्रद्धा सक्सेना, श्रीमती मधु दीक्षित एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अजय वाष्णेय व श्री आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
इज्जतनगर मंडल कार्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवसइस अवसर पर मुख्य अतिथि (Chief Guest) व सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा आज के युग मे महिलाओं की भागीदारी तथा उनके अधिकार पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर श्रद्धा सक्सेना ने आज के सोशल मीडिया (Social Media) के बढ़ते हुए दौर में उसका सही समय पर सही उपयोग करने के बारे में बताया। इस अवसर पर दिविता अग्निहोत्री द्वारा एक गीत के माध्यम से महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की।
इज्जतनगर मंडल कार्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवसआईटीएफ (ITF) की चेयरपर्सन (Chair Person) श्रीमती जया अग्रवाल जो एक ट्रेड यूनिस्ट (Trade Unit) भी है और महिला रेलकर्मियों के प्रति अपनी आवाज़ रेलवे बोर्ड में बुलंद करती आई है। सातवें वेतन आयोग से उन्हें नाराज़गी भी है। वह महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केअर लीव (Child Care Leave) चाहती थी जो मंजूर नहीं हो पाई। लेकिन उनका कहना है कि हमारी यह मांग चलती रहेगी क्योंकि एक महिला कर्मी अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्व भी निभाती है। अतः उसको फैमिली केअर लीव मिलनी चाहिए। इस अवसर पर नरमू के मंडल अध्य्क्ष मुकेश सक्सेना, मण्डल मंत्री कामरान अहमद, सुरेंद्र मलिक, सोमनाथ बैनर्जी  आदि नरमू के पदाधिकारी उपस्थित रहे।