आने वाले समय में फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैट

फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स (Users) कुछ समय बाद आपस में संवाद कर सकेंगे। इसके लिए फेसबुक इन्हें मर्ज (merge) करने की तैयारी शुरू कर रहा है। फेसबुक अपने व्हाट्सएप, मैंसेजर और इंस्टाग्राम के बीच में एक साझा कनैक्शन (Shared connection) शुरू करने जा रहा है। फेसबुक ने पिछले साल इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप
 | 
आने वाले समय में फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैट

फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स (Users) कुछ समय बाद आपस में संवाद कर सकेंगे। इसके लिए फेसबुक इन्‍हें मर्ज (merge) करने की तैयारी शुरू कर रहा है। फेसबुक अपने व्हाट्सएप, मैंसेजर और इंस्टाग्राम के बीच में एक साझा कनैक्शन (Shared connection) शुरू करने जा रहा है। फेसबुक ने पिछले साल इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को खरीद लिया था।
आने वाले समय में फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैटहाल ही में फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बताया था कि उनके पास तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मर्ज करने का प्लान है। अब कंपनी ने अपने मैसेंजर और व्हाट्सएप को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद इंस्टाग्राम को भी इससे जोड़ा जाएगा। इस फीचर के जुड़ने से यूजर्स आसानी से मैसेंजर के जरिए व्हाट्सएप पर चैट (Chat on whatsapp) कर पाएंगे।

http://www.narayan98.co.in/

आने वाले समय में फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैट

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8