आतंकी साजिशों को लेकर भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को तलब करके जताई नाराजगी

न्यूज टुडे नेटवर्क। आतंकी हमलों की साजिशों को लेकर भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब करके कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक कोशिशों के कारण भारत में आतंकी हमलों की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को शनिवार को तलब किया और
 | 
आतंकी साजिशों को लेकर भारत ने पाकिस्तानी  राजनयिक को तलब करके जताई नाराजगी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। आतंकी हमलों की साजिशों को लेकर भारत ने पाकिस्‍तान के राजनयिक को तलब करके कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने कहा कि पाकिस्‍तान की नापाक कोशिशों के कारण भारत में आतंकी हमलों की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है।

भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को शनिवार को तलब किया और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के, जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनावों से पहले हमलों के प्रयासों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। नगरोटा घटना का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद होना इस बात की ओर संकेत करता है कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में ‘‘शांति और सुरक्षा के माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक बड़े हमले’’ के लिए व्यापक साजिश की गई थी।