आज से होने वाली UP B.Ed counselling स्थगित, जानें नई तारीखें

इस वर्ष बच्चों की पढ़ाई में कोरोना महामारी (corona virus pandemic) का बहुत बुरा प्रभाव...
 | 
आज से होने वाली UP B.Ed counselling स्थगित, जानें नई तारीखें

इस वर्ष बच्चों की पढ़ाई में कोरोना महामारी (corona virus pandemic) का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। छात्रों के परीक्षा लेट होने के कारण अब उनके अगले क्लास में एडमिशन में भी रोड़ा बन रहा है। इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली यूपी बीएड (UP B.Ed) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग (counselling) स्थगित कर दी है। हालांकि एलयू प्रशासन ने काउंसलिंग को टालने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है।
आज से होने वाली UP B.Ed counselling स्थगित, जानें नई तारीखें
जानकारी के मुताबिक बीएड काउंसलिंग के लिए स्नातक के फाइनल ईयर की मार्कशीट (final year marksheet) अनिवार्य कर दी गई थी। ऐसे में कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिनके यहाँ अभी तक स्नातक के अंतिम वर्ष का रिजल्ट (result) नहीं घोषित किया गया है। जिससे उन स्टूडेंट्स के पास अंतिम वर्ष की मार्कशीट नहीं होगी जो इस विश्वविद्यालय में या इससे संबद्ध डिग्री कॉलेज में पढाई कर रहें हैं। इसको लेकर काफी स्टूडेंट्स (students) परेशान हैं। स्टूडेंट्स की ओर से बराबर यह मांग की जा रही है कि यूपी बीएड की काउंसलिंग टाल दी जाये।
                     http://www.narayan98.co.in/
आज से होने वाली UP B.Ed counselling स्थगित, जानें नई तारीखें                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa