आईटीआई के संस्थानों का किया जाएगा निजीकरण, छात्रों को देनी होगी 50 गुना तक ज्यादा फीस

उत्तर प्रदेश के 40 आईटीआई संस्थानों (ITI Institutes) का निजीकरण किया जाएगा। इसकी तैयारीयां पूरी हो चुकीं हैं। पहले चरण में 16 और दूसरे चरण में 24 संस्थानों का निजीकरण (Privatization) किया जाएगा। इसके साथ ही नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों को पहले से 54 गुना तक ज्यादा फीस देनी होगी। यानी नए
 | 
आईटीआई के संस्थानों का किया जाएगा निजीकरण, छात्रों को देनी होगी 50 गुना तक ज्यादा फीस

उत्तर प्रदेश के 40 आईटीआई संस्थानों (ITI Institutes) का निजीकरण किया जाएगा। इसकी तैयारीयां पूरी हो चुकीं हैं। पहले चरण में 16 और दूसरे चरण में 24 संस्थानों का निजीकरण (Privatization) किया जाएगा। इसके साथ ही नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों को पहले से 54 गुना तक ज्यादा फीस देनी होगी। यानी नए सत्र से आईटीआई में दाखिला (Admission) लेने वाले छात्रों की पढ़ाई पॉलिटेक्निक की पढ़ाई से ज्यादा महंगी हो जाएगी।

आईटीआई के संस्थानों का किया जाएगा निजीकरण, छात्रों को देनी होगी 50 गुना तक ज्यादा फीसप्रदेश में प्रशिक्षण गुणवत्ता (Training Quality) सुधारने के मध्य नजर आईटीआई के निजीकरण का फैसला लिया गया है। प्रदेश में आईटीआई के 307 राजकीय, 12 महिला तथा 2931 निजी संस्थान है। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि निजीकरण के बाद शिक्षा व प्रैक्टिकल के स्तर में सुधार आएगा। निजीकरण के बाद आईआईटी की सालाना फीस (Annual Fees)  करीब 26 हजार रुपये हो जाएगी। अभी यह सालाना फीस 480 रुपये है। वहीं पॉलीटेक्निक (Polytechnic) में साल भर की फीस करीब 11 हजार रुपये है।

http://www.narayan98.co.in/

आईटीआई के संस्थानों का किया जाएगा निजीकरण, छात्रों को देनी होगी 50 गुना तक ज्यादा फीस

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8