आईआईटी कानपुर ने तैयार किया यह खास वेंटीलेटर, टॉप सिक्स हेल्थकेयर स्टार्टअप में है शामिल

कोरोना वायरस की महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवा (health care) को मदद करने वाले नए टॉप सिक्स हेल्थकेयर स्टार्टअप में आईआईटी का पोर्टेबल वेंटीलेटर (Portable ventilator) भी शामिल हैं। पूरे देश में हेल्थकेयर सेक्टर में विकसित हुए स्टार्टअप में टॉप सिक्स स्टार्टअप का चयन किया गया है। पोर्टेबल वेंटीलेटर को कोरोना काल में ही
 | 
आईआईटी कानपुर ने तैयार किया यह खास वेंटीलेटर, टॉप सिक्स हेल्थकेयर स्टार्टअप में है शामिल

कोरोना वायरस की महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवा (health care) को मदद करने वाले नए टॉप सिक्स हेल्थकेयर स्टार्टअप में आईआईटी का पोर्टेबल वेंटीलेटर (Portable ventilator) भी शामिल हैं। पूरे देश में हेल्थकेयर सेक्टर में विकसित हुए स्टार्टअप में टॉप सिक्स स्टार्टअप का चयन किया गया है। पोर्टेबल वेंटीलेटर को कोरोना काल में ही तैयार किया गया है।
आईआईटी कानपुर ने तैयार किया यह खास वेंटीलेटर, टॉप सिक्स हेल्थकेयर स्टार्टअप में है शामिलपोर्टेबल वेंटीलेटर को संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय समेत कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों की देखरेख में संस्थान की इंक्यूबेटेड कंपनी नोका रोबोटिक्स (Noka Robotics) ने तैयार किया है। इस वेंटीलेटर को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है। यह सस्ता व आकार में छोटा है और इसे मोबाइल से भी ऑपरेट (Operate) किया जा सकता है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर समेत सभी वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बधाई दी है।

http://www.narayan98.co.in/

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया यह खास वेंटीलेटर, टॉप सिक्स हेल्थकेयर स्टार्टअप में है शामिल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8