अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण साथ बनेंगी नई अयोध्‍या, होंगी यह सुविधाएं

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या (Ayodhya,) के विकास का काम भी रफ्तार पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर करीब 600 एकड़ जमीन पर नई टाउनशिप (New township) का प्रस्ताव बना रही है। यह टाउनशिप ग्राम शहनेवाजपुर और आसपास के गांवों की जमीन पर बनेगी। देश-विदेश से
 | 
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण साथ बनेंगी नई अयोध्‍या, होंगी यह सुविधाएं

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या (Ayodhya,) के विकास का काम भी रफ्तार पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर करीब 600 एकड़ जमीन पर नई टाउनशिप (New township) का प्रस्ताव बना रही है। यह टाउनशिप ग्राम शहनेवाजपुर और आसपास के गांवों की जमीन पर बनेगी।
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण साथ बनेंगी नई अयोध्‍या, होंगी यह सुविधाएंदेश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और अयोध्या के स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई परियोजनाएं (Projects) शुरू की गई हैं। इस नयी अयोध्या की सड़कें चौड़ी होंगी, मल्टीलेवल कार पार्किंग होगी, चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सुधरेंगे, कई रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे, बड़ा बस अड्डा होगा, जल निकासी व सीवरेज की बेहतर सुविधाएं होंगी। रामलीला मंचन के लिए पार्क व सांस्कृतिक मंच (Cultural forum) तैयार होंगे। इनमें से कई परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं और कइयों पर काम चल रहा है।

http://www.narayan98.co.in/

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण साथ बनेंगी नई अयोध्‍या, होंगी यह सुविधाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8