अब नहीं बच सकेंगे साइबर अपराधी, प्रदेश में शुरू किए गए 16 नए साइबर थाने

कोरोना काल में साइबर अपराध (Cyber Crime) बढ़े हैं। अपराधी नए-नए तरीकों से इसको अंजाम दे रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रदेश भर में 16 नए साइबर थाने (Cyber Police Station) खोले गए हैं। इससे पहले लखनऊ और गौतमबुध नगर में दो साइबर थाने शुरू किए गए थे। जिन्हें मिलाकर उत्तर प्रदेश में कुल 18
 | 
अब नहीं बच सकेंगे साइबर अपराधी, प्रदेश में शुरू किए गए 16 नए साइबर थाने

कोरोना काल में साइबर अपराध (Cyber Crime) बढ़े हैं। अपराधी नए-नए तरीकों से इसको अंजाम दे रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रदेश भर में 16 नए साइबर थाने (Cyber Police Station) खोले गए हैं। इससे पहले लखनऊ और गौतमबुध नगर में दो साइबर थाने शुरू किए गए थे। जिन्हें मिलाकर उत्तर प्रदेश में कुल 18 साइबर थाने हो गए हैं। इससे प्रदेश में साइबर अपराधों को काफी हद तक खत्म किया जा सकेगा।
अब नहीं बच सकेंगे साइबर अपराधी, प्रदेश में शुरू किए गए 16 नए साइबर थानेअपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 16 नए परिक्षेत्रों में स्थापित साइबर थानों को पूर्णतया क्रियाशील (Working Condition) करा दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीयूजी नम्बर का सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम जनता को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि अब से पीड़ित लोग संबंधित साइबर थानों में अपनी शिकायतें (complaints) आसानी से दर्ज करा सकेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

अब नहीं बच सकेंगे साइबर अपराधी, प्रदेश में शुरू किए गए 16 नए साइबर थाने

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8