अनलॉक-4 में कई बंद गतिविधियों को मिल सकती है संचालन अनुमति, स्कूल और कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण पांच महीने से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को अब शायद सितंबर में खोला जा सकता है। अनलॉक-4 (Unlock-4) में कई व्यवसाय और गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सकता है। अधिकारियों का मानना है कि अनलॉक-4 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों (Guidelines) में कई बंद गतिविधियों
 | 
अनलॉक-4 में कई बंद गतिविधियों को मिल सकती है संचालन अनुमति, स्कूल और कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण पांच महीने से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को अब शायद सितंबर में खोला जा सकता है। अनलॉक-4 (Unlock-4) में कई व्यवसाय और गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सकता है। अधिकारियों का मानना है कि अनलॉक-4 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों (Guidelines) में कई बंद गतिविधियों को दोबारा संचालन की अनुमति दी जा सकती है।

अनलॉक-4 में कई बंद गतिविधियों को मिल सकती है संचालन अनुमति, स्कूल और कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंदसाथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल और कॉलेज (School and College) फिलहाल बंद ही रहेंगे। हालांकि आईआईटी (IIT) और आईआईएम (IIM) फिर से खोलने की बात चल रही है। कोरोना की गाइडलाइंस जारी करने वाले गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अनुसार सिनेमाघर और ऑडिटोरियम्स को अभी कम से कम एक महीने और बंद रखा जाएगा। यह भी विचार किया गया है कि अगर सिनेमाघर (Movie Theater) खोल दिए जाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए सिर्फ 25 से 30 प्रतिशत काम ही होगे, तो वह फायदेमंद नहीं होगा।

http://www.narayan98.co.in/

अनलॉक-4 में कई बंद गतिविधियों को मिल सकती है संचालन अनुमति, स्कूल और कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8